"पाटन विधानसभा क्षेत्र हम सब के जिम्मे छोड़ दीजिए " सांसद विजय बघेल ने वरिष्ठ जनों को किया आह्वान पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़।।...
"पाटन विधानसभा क्षेत्र हम सब के जिम्मे छोड़ दीजिए "
सांसद विजय बघेल ने वरिष्ठ जनों को किया आह्वान
पाटन दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज यहां कहा है कि देश आज हर मामले में मजबूत हो रहा है। कोरोना संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक नागरिकों की जान बचाने के लिए काम किया गया, जिसकी हर जगह सराहना हो रही है और देश वैक्सीन बनाने तक की ऊंचाई को छू सका है, जबकि दुनिया के कई देश यह वैक्सीन नहीं बना सके, और आज जब फिर कोरोना फैल रहा है तो वैक्सीन के लिए भारत की तरफ देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो काम किया है उसी का परिणाम है कि आज चीन भी, भारत से दोस्ती करना चाहता है। उन्होंने कहा कि लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के कठिन संकट में गांव गांव में दारू की नदी बहा दी गई। जनता दारू दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आई तो प्रदर्शनकारियों को जेल में डाल दिया गया। सांसद श्री बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार, ऐसा अन्याय पूर्ण काम कर रही है।
सांसद विजय बघेल ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी के हजारों की भीड़ भरे आम सभा और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि इस आम सभा में प्रदर्शन में पूरे पाटन विधानसभा क्षेत्र के दूर-दूर के गांवों से लोग यहां पहुंचे हैं। सबके मन में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश है और वे सब आक्रोश व्यक्त करने यहां पहुंचे हैं। सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में यहां राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि इस सरकार की झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, हर गली में अवैध दारू के बिक्री, गुंडागर्दी पहचान बन गई है। सरकार दारू विक्री को बंद करने के बजाए महिलाओं को कह रही है कि जो दारू पीकर आते हैं उन्हें घर में न घुसने दे। पोरा तिहार मायके के मया के त्यौहार है। पोल त्यौहार के अवसर पर कौन सा गाना बजाया जाता है। ऐसा गाना जिसको सुनकर कोई भी महिला शर्म के मारे वहां खड़े नहीं रह सकती।
इस आम सभा प्रदर्शन में पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम मुख्य वक्ता थे। वही पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, श्रीमती रमशिला साहू, भूपेंद्र सवन्नी, डोमन लाल कोरसेवाडा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, लाभचंद बाफना, जागेश्वर साहू, बृजेश बिजपुरिया, जितेंद्र वर्मा दयाराम साहू सच्चिदानंद उपासने, राजीव अग्रवाल, निर्मला यादव, देवेंद्र चंदेल,, लोकेश साहू, मोतीलाल साहू, प्रीतपाल बेलचंदन, खेमलाल साहू, लोकमणि चंद्राकर, लालेश्वर साहू, पीएन दुबे खेमलाल देशलहरे, हरिशंकर साहू, माया बेलचंदन इत्यादि भी मंच पर उपस्थित थे।
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पाटन की जनता पर है। उन्होंने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में उन्हें भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने के लिए पाटन की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हराने के लिए जी जान लगा दिया गया लेकिन पाटन की जनता ने उन्हें यहां भारी मतों के अंतर से जीत आया है। यहां की जनता ने उन्हें जो मान सम्मान दिया है वे उसके लिए उन्हें बार-बार प्रणाम करते हैं। उन्होंने प्रदेश स्तरीय नेताओं को आह्वान करते हुए कहा कि पाटन विधानसभा क्षेत्र को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप सब प्रदेश के 89 विधानसभा क्षेत्र को संभालिए। पाटन विधानसभा क्षेत्र हम सब पर छोड़ दीजिए। पाटन की जनता यहां से भाजपा को जीत दिला देगी। उन्होंने पाटन में उपस्थित विशाल जनसमूह को एक बार फिर भाजपा को भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने के लिए सेलूद गांव से ही शंखनाद करने का आह्वान किया।