भिलाई । असल बात न्यूज़।। कैंप दो पावर हाउस में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। भारी सुरक्षा बल के पहुंच जाने के बाद...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
कैंप दो पावर हाउस में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। भारी सुरक्षा बल के पहुंच जाने के बाद वहां उस क्षेत्र में कहीं भी नहीं लग रहा है कि वहां कोई विवाद हुआ होगा। लेकिन पुलिस बल सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं और उस सौ मीटर के दायरे में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। लोगों में यह जानने को लेकर उत्सुकता है कि यहां क्या हो रहा है। यह अत्यंत सघन बस्ती वाला इलाका है। कहा जा रहा है कि अंधेरा होने के पहले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस पूरे इलाके से भीड़ को खाली करा लेने से हर तरह के विवाद को सुलझा लेने में सहूलियत होगी।
धीरे धीरे शाम उतरती जा रही है तथा सूर्य की किरणें ओझल होने की ओर है। जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा यहां रणनीति बनाई जा रही है कि किसी भी हालत में अंधेरा होने के पहले भीड़ को यहां से पूरी तरह से हटा लिया जाए। सुरक्षा बल के जवानों की संख्या को यहां लगातार बढ़ाया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग भी काफी देर पहले से यहां पहुंच गए हैं।
हम आपको यह पहले ही बता चुके हैं कि यह अत्यंत भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां सघन बस्तियां हैं तथा सघन क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी स्थित है जहां दिनभर भारी भीड़ लगी रहती है। हम जो चित्र दिखा रहे हैं उसमें आप देख रहे होंगे कि यहां लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है,और उन लोगों को यह बिल्कुल भी नहीं मालूम है कि यहां क्या हो गया है और इतनी संख्या में सुरक्षा बल के जवान क्यों तैनात है।लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं और एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि आखिर क्या हो गया है। क्यों भीड़ जमा है। आसपास के स्थानीय लोग भी अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए हैं और यह जो चौराहा नुमाइश था यहां जमा है।
लोग घटना के बारे में एक दूसरे से जरूर पूछ रहे हैं लेकिन आपस में कहीं कोई वैमनस्य नहीं है। संभवत यही वजह है कि जिला और पुलिस प्रशासन को पूरी स्थिति को नियंत्रित करने में बहुत आसानी हुई है। लेकिन एक बात कही जा रही है कि शाम होने के बाद जो बाहर काम पर गए हैं वह भी लौटने लगेंगे, इससे भीड़ बढ़ती जाएगी। भीड़ बढ़ती है तो कई मुंह से कई तरह की बातें होने लगती है जिससे कई तरह की आशंका पैदा हो जाती हैं। ऐसे में अंधेरा होने के पहले यहां से भीड़ को खाली करा लेना आवश्यक समझा जा रहा है।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


