Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


देश में होने जा रही एक और नोटबंदी? केंद्र सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

  नई दिल्ली ।   असल बात न्यूज़।।   देश के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की नोटबंदी की फिलहाल कोई याजना नहीं है। कांग्रेस सांसद र...

Also Read

 

नई दिल्ली । 

असल बात न्यूज़।। 


 देश के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की नोटबंदी की फिलहाल कोई याजना नहीं है। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही गई है। सरकार ने कहा है कि अगर देश की अर्थव्यवस्था में नकदी में उछाल आता है तो उसकी एक और नोटबंदी की कोई योजना नहीं है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था और डिजिटल भुगतान के लिए तंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, "मुद्रा स्फीति के कारण बैंकनोटों की मांग को पूरा करने की आवश्यकता,  जीडीपी वृद्धि, फटे-पुराने बैंकनोटों को बदलना, आरक्षित स्टॉक की आवश्यकता, भुगतान के मोड में वृद्धि इत्यादि पर प्रिंट किए जाने वाले बैंक नोटों की मात्रा निर्भर करती है।''

उन्होंने कहा कि सरकार आरबीआई के परामर्श से प्रत्येक वर्ष प्रिंट किए जाने वाले नोटों की मात्रा और मूल्य तय करती है। लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया कि नकदी प्रवाह को कम करने के लिए नोटबंदी की गई थी। उन्होंने इसके लिए सरकारी सर्कुलर का हवाला दिया, जिसमें तीन और कारण बताए गए हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ने की स्थिति में सरकार एक और नोटबंदी की योजना बना रही है। इसके जवाब में वित्त मंत्री ने ऐसी संभावना से इनकार किया।