पाटन, दुर्ग, रायपुर। असल बात न्यूज़।। इसी के बगल के विधानसभा क्षेत्र "दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र" को भी हम देख लें तो उसकी,...
पाटन, दुर्ग, रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
इसी के बगल के विधानसभा क्षेत्र "दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र" को भी हम देख लें तो उसकी, राज्य के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के जैसी ही हालत हैं,वहां की भी ज्यादातर सड़कें "धूल फांकते" नजर आती हैं । लेकिन पाटन विधानसभा क्षेत्र में हम पहुंच जाते हैं तो वहां की तस्वीर बदली -बदली दिखती है। यहां जिन सड़कों की कभी उम्मीद नहीं की गई थी वह भी अब मजबूत "टू लेन" बन गई हैं। कई कई गांव को टू लेन सड़कों से जोड़ दिया गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें चकाचक हो गई हैं।इतनी जल्दी ऐसी तस्वीर बदल जाएगी इसकी बहुत कम लोगों को उम्मीद थी। प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों में भी जैसी सड़के नहीं होंगी, यहां के गांवों में वैसी सड़के बन गई है। ऐसे और कई सारे काम हुए हैं जिससे देखकर कहा जा सकता है कि "विकास" यहां आया है। कहा जा सकता है कि यह मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है तो यहां ऐसा विकास होना स्वाभाविक भी है।भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में अपने "छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन प्रदर्शन" के तहत अब बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इसमें पार्टी के प्रदेश भर के दिग्गज नेता जुटेंगे। सत्ताधारी दल ने इस विधानसभा क्षेत्र में अपने काम के सहारे अपनी नई छवि बनाने और विपक्ष को काफी पीछे छोड़ देने की कोशिश की है, ऐसे में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए अपने कद्दावर नेताओं के जमावड़े के बीच भी यहां आम लोगों को अपनी और आकर्षित करने और अपने साथ जोड़ने की बड़ी चुनौती तो रहेगी ही।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दिन अब सिर पर आते जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के लिए ऐसे में, अपने को संगठनात्मक तौर पर मजबूत बनाने और आम जनता के बीच अपनी छवि सुधारने के ये दिन हैं। और प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां निश्चित रूप से इसकी कयावद में भी जुट गई नजर आने लगी है।प्रदेश भर में चल रहा भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन प्रदर्शन इसी कयावद की कड़ी कहा जा सकता है। पाटन विधानसभा क्षेत्र में इस आंदोलन प्रदर्शन में पूर्व मंत्री,पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर, राज्यसभा सदस्य सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्या रतन भसीन, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना के साथ संगठन के तमाम बड़े नेता शामिल होने पहुंच रहे हैं।उक्त आंदोलन के तहत पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर ने दुर्ग जिले में पूर्व में कई जगह सभाएं ली है और चर्चाओं में रहे हैं। उनकी सभा में पथराव होना भी चर्चा का विषय बना रहा। अब एक साथ इतने बड़े नेताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे आंदोलन प्रदर्शन की ओर निश्चित रूप से पूरे प्रदेश की ओर नजर लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस आंदोलन प्रदर्शन को सफल बनाने भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर पर व्यापक तैयारियां की हैं। जगह जगह बैठक की गई हैं । एक एक कार्यकर्ताओं को इस सभा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। राजनीतिक गलियारे में कहा जा रहा है कि भाजपा के लिए यह परीक्षा की घड़ी होगी कि विपक्ष में रहने के बावजूद उसके कार्यकर्ता कितने निष्ठा पूर्वक उसके साथ जुड़े रह गए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कितनी निष्ठा के साथ, साथ देंगे।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


