शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज के करीब आ...
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज के करीब आ गई है। फिल्म पर एक ओर जहां विवाद है तो दूसरी ओर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट भी है। पठान एक बिग बजट फिल्म है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है और वो इससे जुड़ी अलग अलग बातें जानना चाह रहे हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि फिल्म पठान की स्टारकास्ट को फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है।
क्या है स्टार कास्ट की फीस:
शाहरुख खान: बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' कहलाने वाले शाहरुख खान, साल 2023 में ट्रिपल धमाका करने वाले हैं। शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं और अभी तक ट्रेलर के साथ ही साथ दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। बेशरम रंग को एक ओर जहां दर्शकों ने काफी पसंद किया है, तो दूसरी ओर झूमे जो पठान को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म को लेकर भी फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। लेकिन दूसरी ओर काफी विवाद भी हो रहा है। वैसे बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान को 100 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में ये बात कितनी सच है, इस पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा सकता है।
दीपिका पादुकोण: अपनी खूबसूरती और टैंलेंट से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये फीस मिली है। याद दिला दें कि दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम से डेब्यू किया था। दीपिका और शाहरुख की जोड़ी दर्शकों को पसंद है और फैन्स एक बार फिर इन्हें साथ में देखने के लिए एक्साइटिड हैं।
जॉन अब्राहम: फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में जॉन निगेटिव रोल में नजर आएंगे और फैन्स उन्हें ऐसा करता देखने के लिए एक्साइटिड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन अब्राहम को 20 करोड़ रुपये फीस ऑफर हुई है। बता दें कि ट्रेलर में सिर्फ दीपिका और शाहरुख की नहीं बल्कि जॉन भी काफी दमदार दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख को जॉन तगड़ी टक्कर देंगे।
सलमान खान: कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स अपना एक स्पाई यूनिवर्स क्रिएट कर रहा है। ऐसे में पठान के साथ उसे वो आगे बढ़ाएंगे। फिल्म में 'टाइगर' बनकर सलमान खान, भी पठान का साथ देते दिखेंगे। जिसकी पुष्टि शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान की थी। सलमान और शाहरुख खान के साथ आने से फिल्म का स्केल और भी बड़ा हो गया है। लेकिन जो बात इसे और खास बनाती हैं वो ये है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने कैमियो के लिए कोई फीस नहीं ली है।
बाकी कास्ट और निर्देशक: पठान के निर्देशन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को मिली है। जो इससे पहले बैंग बैंग और वॉर जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये ऑफर हुए हैं। वहीं सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में शुमार आशुतोष राणा भी फिल्म में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में वो सीनियर रॉ अधिकारी के रूप में दिखेंगे। हालांकि इनकी फीस के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में आशुतोष के साथ ही साथ डिंपल भी रॉ डिपार्टमेंट में काम करती नजर आएंगी। हालांकि इनकी भी फीस की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
25 जनवरी को रिलीज होगी 'पठान'
गौरतलब है कि पठान, 25 जनवरी को रिलीज होगी। पठान एक पैन इंडिया फिल्म है,
जो हिंदी के साथ ही अन्य साउथ की भाषओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में
दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन नजर आएंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन
बने हैं। कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने
काफी पसंद किया था। फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा, जिसके लिए हर
कोई एक्साइटिड है। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस
पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

"
"
" alt="" />
" alt="" />


