Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वामी स्वरुपानंद महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह संपन्न

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं क्रे...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं क्रेडा के संयुक्त तत्वावधान में सप्ताह भर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन श्रीमती वर्षा बघेल सहायक अभियंता क्रेडा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विषेष अतिथि के रुप में श्री संजय कुमार मिश्रा एनर्जी ऑडीटर एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित हुई।

डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी ने सप्ताह भर आयोजित कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए उसके उपदायता पर प्रकाश डाला व विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की।

मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा बघेल ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुये कहा हार हो या जीत अपने अंदर आत्मविश्वास बनाये रखे तो जीत निश्चित है। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विडियो की सराहना करते हुये कहा इस प्रकार के प्रयास से लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिये प्रेरित करें। बढ़ती जनसंख्या एवं अर्थव्यवस्था के कारण ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है। अगर हम ऊर्जा का संरक्षण नहीं करते तो ऊर्जा संकट भयावह रुप ले लेगी। हम अपने छोटे.छोटे प्रयासों जैसे निजी वाहनों का प्रयोग न कर सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग से बिजली की बचत कर ऊर्जा बचा सकते है।

श्री संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा ऊर्जा बचत को अपने स्वभाव में शामिल कर लेना चाहिये। विद्युत की खपत बढ़ रही है दो हजार पांच में यह छःसौ तीस व्यक्ति प्रति यूनिट था दो हजार तीस तक दो हजार आठ सौ प्रति यूनिट बढ़ने की संभावना है कार्बन डाईआक्साईड उत्सर्जन के मामले में भारत चौथे नंबर पर है भारत की कार्बन उत्सर्जन में योगदान सात प्रतिशत है। भारत दो हजार तीस तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य प्रतिशत तक लाने के लिये प्रयासरत है।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉण् दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों में जागरुकता आती है हम अपने छोटे.छोटे प्रयासों से ऊर्जा की बचत कर सकते है जब उपयोग न हो बल्ब बुझा दे। कमरे से बाहर जाते समय लाईट, पंखों को बंद करना उपयोग न होने पर कम्प्यूटर को बंद करना, सौर ऊर्जा का प्रयोग आदि के छोटे.छोट प्रयास से हम ऊर्जा का संरक्षण कर सकते है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.हंसा शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुये कहा हमें ऊर्जा संरक्षण के लिये भारत की समृद्ध संस्कृति से प्रेरणा लेनी चाहिये क्योंकि हमारी सांस्कृतिक विचार धारा समस्त जीव जंतु पेड़.पौधों में भी ईश्वर का अंश समझती है और उसे संरक्षित करने का प्रयास करती आयी है। आज ऊर्जा के संसाधनों को हम समाप्त होने के कगार पर पहुॅंचा दिये है अगर हम ऊर्जा का संरक्षण नहीं किये तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें क्षमा नहीं करेगी।

विडियो मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिल्पा यादव बायोटेक्नोलॉजी बीएससी तृतीय वर्ष ने बताया की ऊर्जा संरक्षण के लिये जब तक जरुरत ना हो पानी या इलेक्ट्रीसीटी का सीमित उपयोग करना चाहिये। सोलर पैनल हर घर में लगानी चाहिये वहीं दीक्षा सेन बीएससी तृतीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी ने बताया बल्ब, पंखे, टीवी की आवश्यकता नहीं होने पर बंद कर दे। प्रियंका साहू बीएससी तृतीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी ने आधुनिक मोधेरा गांव जिसमें लाखों सोलर पैनल लगाया गया है जिसके कारण पूरे गांव में जो गुजरात में स्थित है दिनभर बिजली रहती है यह एक आत्मनिर्भर बिजली उत्पादन करने वाला गांव है के बारे में बताया। 

शिल्पा यादव बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष ने अण्डा थोराई गांव के बारे में कैसे ऊर्जा के गैर परंपरागत साधनों के विकास करते हुए आदर्श एवं आधुनिक ग्राम में परिवर्तित हुआ अपने विडियो के माध्यम से बताया।

सप्ताह भर विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के लिये जागरुक करने के उद्देश्य से विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे क्रेडा के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है .

क्विज कंपटीशन क्रेडा

१. साक्षी उमेश कुमार एवं दीक्षा सेन . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष एवं अंश शर्मा . बीसीए प्रथम वर्ष

२. शिल्पा यादव एवं प्रियंका साहू . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष एवं दीपांशु चंद्राकर . बीसीए प्रथम वर्ष

३. पूर्णिमा सहारे अंकिता राय एवं मिलन साहू . बी. एड प्रथम सेमेस्टर

स्किट प्रतियोगिता

१. अद्विती सोनी .  बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

पी एम डेजी, एलेन थॉमस एवं आस्था मंडावी . बीकॉम तृतीय वर्ष एवं स्नेहा अनसने . बीसीए प्रथम वर्ष,

के हेमा . बीएससी सीएस तृतीय वर्ष

२. अद्विती सोनी .  बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष, एलेन थॉमस . बीकॉम तृतीय वर्ष,

स्नेहा अनसने . बीसीए प्रथम वर्ष, के हेमा . बीएससी सीएस तृतीय वर्ष

३.शिल्पा यादव, साक्षी उमेष कुमार, दीक्षा सेन एवं प्रियंका साहू. बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष,

रितिका ताम्रकार एवं प्रियंका साहू . बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष

रिले पोस्टर प्रतियोगिता

१. शिल्पा यादव एवं साक्षी उमेश कुमार . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

.2. नेहा एवं सोनिया जसवाल . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

३ दीक्षा सेन एवं प्रियंका साहू . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता

१ शिल्पा यादव . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

२. कृति गुप्ता . बीएससी बायोलॉजी तृतीय वर्ष

३ प्रियंका साहू . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता

१ शिल्पा यादव . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

२ साक्षी उमेश कुमार . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

३ सोनिया जसवाल . बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष

कार्यक्रम में मंच संचालन अपूर्वा शर्मा स.प्रा बायोटेक विभाग व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिवानी शर्मा कार्यक्रम प्रभारी व विभागाध्यक्ष बायोटेक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. संजना सोलेमान स.प्रा. बायोटेक ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित हुये।




  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता