Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

पूरे प्रदेश की नजर आज पाटन की ओर, पाटन विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक फिजा में आज बड़ा घमासान, भारी शक्ति प्रदर्शन के कयास, भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता पहुंचने लगे हैं यहां, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम को पहुंचेंगे

  पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़।।        00  विशेष संवाददा ता   पाटन विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक फिजा में आज भारी घमासान दिखने के आसार हैं। इ...

Also Read

 पाटन, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

     00  विशेष संवाददाता  

पाटन विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक फिजा में आज भारी घमासान दिखने के आसार हैं। इसी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं तो, वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की यहां से सेलूद में बड़ी आम सभा होने जा रही है तो यहां बड़ा प्रदर्शन होना भी स्वाभाविक है। पार्टी के छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान के तहत हो रही ऐसी आमसभा और प्रदर्शन में पार्टी के नेता राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे हैं और संभावना है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का यह आक्रामक रुख आगे जारी रहेगा। दूसरी यहां राजनीतिक सरगर्मी, इसलिए और बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इसी दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में ढेरों कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। कहा जा सकता है कि इन बड़े-बड़े कार्यक्रमों के चलते पाटन विधानसभा क्षेत्र में आज राजनीतिक सरगर्मी पूरी तरह से उफान पर है। जब ढेर सारे नेता एक विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं तो उस दिन भारी शक्ति प्रदर्शन दिखने से कहीं इनकार नहीं किया जा सकता।

राजनीतिक विश्लेषकों की नजर आज पाटन विधानसभा क्षेत्र की ओर लगी हुई है।  लोगों की नजर इस ओर भी लगी हुई है कि भारतीय जनता पार्टी का कौन-कौन नेता पाटन विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहा है और अपने आम सभा में पार्टी, कितनी अधिक भीड़ जुटाने में सफल हो पाएगी। हमारी जानकारी के अनुसार भाजपा के द्वारा मंडल स्तर पर लगातार बैठकर की गई हैं तथा एक एक बूथ से प्रत्येक कार्यकर्ता को इस आमसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। पार्टी के स्थानीय दलों के नेता और कार्यकर्ता इस काम में तो लगे हुए थे जिला स्तर के नेताओं के द्वारा भी इसमें नजर रखी जा रही है तथा लगातार समन्वय बनाने का काम किया जा रहा था और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा था। कहा जा रहा है कि भाजपा  ने पाटन की आम सभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प किया है जहां से प्रदेश में नया राजनीतिक संदेश देने की कोशिश  की जा रही है। बताया जाता है कि इसीलिए पाटन विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव के साथ जिले से भी भाजपा कार्यकर्ताओं को आम सभा में आमंत्रित किया गया है। कहा जा रहा है कि भाजपा की आमसभा को पूरी शांति के साथ लेकिन आक्रामक तरीके से आयोजित करने की रणनीति है ताकि प्रदेश में आम लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच एक नया उत्साहजनक संदेश जा सके। 

हमारी जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी राजधानी रायपुर में है। वे यहां अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हितग्राहियों को भू-अर्जन मुआवजा, चिटफंड कम्पनी से वसूली गई राशि एवँ राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, विधायक श्री गुलाब कमरो, श्री बृहस्पति सिंह, श्री अरुण वोरा, श्री मोहित राम केरकेट्टा श्रीमती यशोदा वर्मा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद भी उपस्थित हैं । जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल आज 26 दिसम्बर को पाटन क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

वे दोपहर 3 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से पाटन विकासखंड के ग्राम रानीतराई के लिए प्रस्थान करेंगे और ग्राम निपानी में दोपहर 3.20 बजे जल संसाधन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। 

मुख्यमंत्री ग्राम निपानी से दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे ग्राम सुरपा (बेल्हारी) में बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद ग्राम आमालोरी, ग्राम मुर्रा, ग्राम सेलूद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम और ग्राम पतोरा (उतई) में श्री हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस तरह से वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इन कार्यक्रमों में भी भारी भीड़ जुटने वाली है। कहा जा रहा है कि यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी मुख्यमंत्री कुछ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ जुटाने की तैयारियां की गई है। ऐसे में जिला प्रशासन के समक्ष अभी इन राजनीतिक सरगर्मियां के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने में आपाधापी मची रहेगी।