रायपुर । असल बात न्यूज़।। दिसंबर महीने में हम प्रतीक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना मुक्त प्रदेश बन जाएगा। दिसंबर महीने की शुरूआत...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
दिसंबर महीने में हम प्रतीक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना मुक्त प्रदेश बन जाएगा। दिसंबर महीने की शुरूआत से यहां कोरोना के सिर्फ चार-पांच संक्रमित शेष रह गए थे और इस दौरान कोरोना के संक्रमितों की संख्या में हल्का उतार-चढ़ाव आता दिख रहा था। दो दिन पहले छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं रह गए थे और यह प्रदेश कोरोना मुक्त प्रदेश बन गया था। लेकिन दूसरे दिन ही रायपुर जिले में कोरोना के दो नए संक्रमित मिल गए और छत्तीसगढ़ का कोरोना मुक्त प्रदेश बने रहने का सपना फिर टूट गया। अब हालात बदल गए हैं। दुनिया के कई देशों में कोरोना के संक्रमण का तेज गति से फायदा होता दिख रहा है और इससे हजारों की संख्या में मौतें भी हो गए हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य में भी हालांकि नए संक्रमित यहां ना के बराबर हैं लेकिन लोगों में एक दहशत फैली हुई दिख रही है। शासन प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अभी से एहतियाती तौर पर उपाय शुरू कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं था। ऐसा पूरे दो साल 9 महीने और दो दिन बाद हुआ था। चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे देशों में कोरोना के मामलों के बढ़ने से सरकार अलर्ट है। अब इन नए मिले मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी । उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा कि उनको कोरोना वायरस के किस वेरिएंट ने संक्रमित किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, इसके लिए एम्स की लैब का इस्तेमाल किया जाएगा। उनके पास सुविधा बन गई है। राज्य सरकार भी उसमें सहयोग को तैयार है।
विदेश से आने वालों पर नजर रखना होगा
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, पहली बार देश में कोरोना संक्रमण विदेश से ही आया था। इस बार भी कई देशों में संक्रमण चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में विदेश से आने वालों पर नजर रखना होगा। हांलाकि आज के हालात पिछली बार की तुलना में बेहतर है। तब हम ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं थे, कोई अनुभव भी नहीं था। आज हमारे पास सुविधाएं ज्यादा हैं, मेडिकल स्टाफ भी प्रशिक्षित है।
लोगों को भी सतर्क रहना होगा, बूस्टर डोज लगवाएं
दुनिया में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए यही कहा जाएगा कि लोगों को इसके लिए सतर्क रहना हाेगा। भीड़भाड़ से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें। हाथ को सेनिटाइज करते रहें। बहुत से लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है। मेरी सलाह है कि सभी लोग बूस्टर डोज लगवा लें। यह सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध है। सर्दी, खांसी, बुखार को हल्के में न लें। लक्षण दिखते ही जांच कराएं और डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।