भिलाई । असल बात न्यूज़।। गुरुनानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर- 6 का वार्षिक उत्सव धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
गुरुनानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर- 6 का वार्षिक उत्सव धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों और खेलकूद प्रतियोगिता में उत्साहवर्धक प्रदर्शन कर वहां सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में श्री गुरु सिंह सभा बाबा दीप सिंह जी शहीद सुपेला के अध्यक्ष सरदार पलविंदर सिंह रंधावा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। बच्चों ने देशभक्ति के साथ-साथ भारत के विभिन्न प्रांतों का आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत नृत्य, देह शिवा, छत्तीसगढ़ी नृत्य, गिद्दा, माता के नौ स्वरूप, राजस्थानी नृत्य, नन्हे बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गई। नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के चेयरमैन सरदार तारा सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों का नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरदार कुलवंत सिंह (अध्यक्ष- श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर- 6), सरदार मनजीत सिंह तथा सरदार गुरुदेव सिंह (उपाध्यक्ष), सरदार पी.पी. सिंह आहलूवालिया (कोषाध्यक्ष), सरदार जी. एस. फ्लोरा (महासचिव), सरदार जसबीर सिंह , सरदार बलजीत सिंह (सह-सचिव) तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य सरदार हरमीत सिंह (सचिव), सरदार बलदेव सिंह (कोषाध्यक्ष),सरदार अमरदीप सिंह , सरदार मंजीन्दर सिंह (सदस्यगण) की उपस्थिति गरिमामयी रही। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना सिंह द्वारा किया गया।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


