Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

संभागायुक्त श्री कावरे ने ग्राम पंचायत पतोरा के गौठान का किया निरीक्षण, छात्रावास पाटन पहुंचकर बच्चो से की बातचीत -

  दुर्ग । असल बात न्यूज़।।  संभागायुक्त दुर्ग संभाग  महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत पतोरा  FSTP (मल जल प्रबंधन प्लांट), ग्राम गौठान, वर्मी कम्...

Also Read

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

संभागायुक्त दुर्ग संभाग  महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत पतोरा  FSTP (मल जल प्रबंधन प्लांट), ग्राम गौठान, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, बोरी सिलाई,अर्क निर्माण, का आज निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने  ग्रामीण स्तर पर निर्मित प्रदेश के पहले एफएसटीपी प्लांट के प्रक्रिया का अवलोकन किया  तथा प्लांट के संचालन की प्रशंसा की। 

 समूह के महिलाओं से चर्चा में बताया  कि अब तक कुल  190703 kg गोबर खरीदी की गई है, तथा 64510 किलोग्राम वर्मी कंपोस्ट निर्माण से  6,45,100 रुपये आय हुआ,जिससे महिला समूह को 2,52,000 रुपए का आय हुआ है, इसी प्रकार बोरी 13000 नग सिलाई किया गया जिससे 30,000 रुपये शुद्ध आय व अर्क निर्माण गौ मूत्र,गुलाब जल, तुलसी अर्क निर्माण करके 10000 रुपए अर्जित किए, मशरूम उत्पादन कर 80000 रुपए आय अर्जित किए हैं एवं छ ग शासन के रोजगारोन्मुखी योजना के तहत विभिन्न कार्य करके लाभ अर्जित कर रहे है। 

निरीक्षण के दौरान श्री आर के  राठौर संयुक्त संचालक कृषि, श्री मुकेश कोठारी (डिप्टी कलेक्टर) सीईओ पाटन,  श्री एस एस राजपूत डिप्टी डायरेक्टर कृषि, श्री प्रकाश सोनी तहसीलदार पाटन, श्री वाई के वर्मा वरि. कृषि वि अधिकारी, सरपंच श्रीमती अंजिता साहू, गौठान समिति अध्यक्ष श्री नरेश श्रीवास, कृषि विस्तार अधिकारी ममता बंजारे, स्व सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।

*संभागायुक्त ने बच्चो से भी की चर्चा* - प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पाटन एवं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पाटन के आकस्मिक निरीक्षण के समय संभागायुक्त श्री कावरे  द्वारा छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से चर्चा की गई। चर्चा में विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रावास में भोजन व्यवस्था, निवास व्यवस्था अच्छी है।

उन्होंने वहां ई-लाईब्रेरी को और अच्छी तरह से व्यवस्थित करने एवं छात्रावास में शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सभी व्यवस्थाओं को बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। श्री कावरे ने कक्षा 7वी के छात्र गुलशन से अध्ययन के संबंध में चर्चा की एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. भुवनेश्वरी से छात्रवास में उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई, जिस दौरान श्रीमती प्रियम्वदा रामटेके सहायक संचालक आदिवासी विभाग दुर्ग भी उपस्थित थी। 




  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता