पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देव उठनी एकादशी का पर्व यहां आदर्श ग्राम रवेली (पाटन)में हर्षोल्लास पूर्वक मन...
पाटन, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देव उठनी एकादशी का पर्व यहां आदर्श ग्राम रवेली (पाटन)में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसके पूर्व मातर का पर्व भी परंपरागत तरीके से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम के यादव समाज के अध्यक्ष श्री मंथराम यादव एवं श्री धर्मेन्द्र यादव श्री रघुबर यादव तथा महिला यादव समाज की श्रीमती राधा यादव, श्रीमती ठगिया यादव, श्रीमती यशोदा यादव व श्रीमती अनुपा यादव की सहभागिता से सफल आयोजन संपादित हुआ ।