Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कंबोडिया की यात्रा पर जाएगें धनखड़

   नयी दिल्ली,  उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगले सप्ताहांत में आसियान की बैठक में भाग लेने कंबोडिया की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने स...

Also Read

 


 नयी दिल्ली,  उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगले सप्ताहांत में आसियान की बैठक में भाग लेने कंबोडिया की यात्रा पर जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 11 से 13 नवंबर तक कंबोडिया की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वह नोम पेन्ह में होने वाले भारत-आसियान स्मारक सम्मेलन और 17 वें पूर्व एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उप राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी होंगे।
भारत-आसियान स्मारक सम्मेलन का आयोजन 12 नवंबर को दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों के 30 वर्ष पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा है। यह वर्ष आसियान-भारत मित्रता वर्ष के रुप में भी मनाया जा रहा है। उप-राष्ट्रपति 13 नवंबर को 17 वें पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देश ब्रुनेई, दारुस्सलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस और वियतनाम तथा आठ संवाद भागीदार भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस हिस्सा लेंगे।
यात्रा के दौरान श्री धनखड़ कंबोडिया के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह सम्मेलन में भाग ले रहे अन्य विश्व नेताओं से भी मिलेंगे। नोम पेन्ह से लौटते समय श्री धनखड़ कंबोडिया के धरोहर स्थल सियेम रीप भी जाएंगे। वह भारत के सहयोग से किये जा रहे इस धरोहर स्थल के संरक्षण और पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा करेंगे।