Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरुपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. एस रजनी मुदलियार ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु समय-समय पर इस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कैंसर के प्रति जागरूक होना चाहिए यदि कैंसर संबंधित लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच करवानी चाहिए तथा डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉ. अजरा हुसैन ने क्विज प्रतियोगिता की सराहना की तथा कहा कैंसर के प्रति जागरूक होना आवश्यक है यदि किसी व्यक्ति को अपने आसपास या समाज में कैंसर जैसे लक्षण दिखाई दे तो घबराएं नहीं, तुरंत जांच करवाएं क्योंकि कैंसर का उपचार ही इसका निदान है। प्रथम स्थान पर रही ईशा गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष ने कहा क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने से सामान्य विज्ञान के क्षेत्र में जानकारी मिली। वहीं द्वितीय स्थान पर रहे लोकेश शर्मा एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र ने कहा ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों को विषय के अतिरिक्त सभी क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त हो सके।

क्विज प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में कैंसर से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए तथा दूसरे राउंड में विज्ञान, खेल जगत, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, ओलंपिक से संबंधित प्रश्न शामिल थे कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं- जैसे क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है। कैंसर उपचार के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम क्या है। कौन सी धातु कार्बन का अपररूप नहीं है? आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए फायदेमंद है। क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों ने टीम बनाकर भाग लिया आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जिनके नाम इस प्रकार हैं प्रथम स्थान पर ग्रुप ए के विद्यार्थी पृथ्वी सिंह राजपूत बीए तृतीय वर्ष, ईशा गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष तथा अविराज मिश्रा बीए तृतीय वर्ष रहे जिन्हें नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर बैकबेंचर्स ग्रुप थे जिसमें लोकेश शर्मा एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र नोजेंद्र टेटा एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र रामेश्वर साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र रहे जिन्हें नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर इक्वेशन ग्रुप रहे जिसमें रत्ना भारती एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र पायल जंघेल एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र सुलोचना साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर  रसायन शास्त्र रहे जिन्हें नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेंद्र पटेल सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र थे । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस श्रीमती रुपाली खर्चे विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ. शमा ए बेग तथा विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ. श्वेता गायकवाड उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ. एस रजनी मुदलियार, श्रीमती मोनिका मेश्राम सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, सुश्री सीमा राठौर सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने सहयोग प्रदान किया।