ब्यास. पंजाब के अमृतसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्यास स्थित डेरा राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिं...
ब्यास. पंजाब के अमृतसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्यास स्थित डेरा राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ब्यास जाने के लिए आज सुबह आदमपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा, मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ और पुलिस महानिदेशक गौरव यादस ने उनका स्वागत किया।
राधा स्वामी सत्संग, जिसे डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है, अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में इसके अनुयायी हैं, खासकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में।
मुलाकात के बाद श्री मोदी हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गया जहां 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।