Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाते, पीते मिले, तो होगी सख्त कार्रवाई

👉*अवैध रूप से आहता संचालित करने वाले व्यक्तियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही 👉*पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव ने टीम के साथ जामुल आहता सेंटर...

Also Read


👉*अवैध रूप से आहता संचालित करने वाले व्यक्तियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही

👉*पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव ने टीम के साथ जामुल आहता सेंटर पर किया रेड

👉*सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वालों पर हो रही है की गई कार्रवाई

👉*आबकारी एक्ट के तहत 105 लोगों पर गई कार्यवाही 

👉*सुपेला, कुम्हारी, छावनी, भिलाई 3 थाना क्षेत्र है अब टारगेट में


दुर्ग,भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

जो दारु पीने वाले हैं उनको अब दारू घर अथवा निर्धारित स्थल में ही पीनी पड़ेगी, नहीं तो हो सकती है उनके खिलाफ कार्रवाई और ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थल पर दारू पीने के आरोप में जेल भी जाना पड़ सकता है। खुले मैदान, गार्डन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन अथवा दूसरे किसी सार्वजनिक स्थल पर जाम छलकाते,  दारू पीते पाए जाने वाले लोगों की अब खैर नहीं होगी। कोई रास्ते में गाड़ी  में दारू पीते मिला, तो उसके खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई। दुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से दारु पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है, अवैध तरीके से दारू पिलाने और पीने के लिए चखना के साथ दूसरी सामग्री उपलब्ध कराने वाले चखना सेंटर  भी कार्रवाई के दायरे में हैं। इस जिले में पिछले 2 दिनों के भीतर ही दारु पीने के मामले में ही 105 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

      डा अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक ज़िला दुर्ग के निर्देशन में दुर्ग में लगातार अवेध गतिविधियाँ संचालित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है  l  इसी तारतम्य में  ज़िले में अवेध रूप से संचालित आहता सेंटर पर  कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है l यह कार्रवाई शुरू हुई तो पिछले 2 दिनों के भीतर ही दुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 18,उतई थाना क्षेत्र में 17,नंदिनी में 15,पद्मनाभपुर में 14,जामूल में  09,भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 07,जामगांव में 06,अंडा में 05,ज़ेवरा सिरसा में 05,धमधा में 03,रनितराई में 02,नेवई में 03, और पुलगांव में 01 मामले में कार्रवाई की गई है। अभी भी कुछ थाना क्षेत्र में यह कार्यवाही नहीं हुई है जहां संभावना है कि यह कार्रवाई जल्द शुरू होने जा रही है। भिलाई तीन,कुम्हारी छावनी और सुपेला जैसे बड़े थाना क्षेत्र हैं जहां माना जा रहा है कि पुलिस की टीम इस मामले में बड़े दल बल के साथ कार्रवाई करने जा रही है।

पुलिस प्रशासन के द्वारा इस दौरान ज़िले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आहता सेंटर में एक साथ दबिश दी गई जिससे अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर और उसके संचालको को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। और उन सभी स्थानों से बड़े पैमाने पर शराब पीने के लिए उपलब्ध कराने वाली सामग्री, फ़्रीज़, टेबल, कुर्सी पानी बाँटल चिप्स पैकेट डिस्पोज़ल ग्लास शराब की बोतलों को  ज़ब्त किया गया है।

   अभी  शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग संजय ध्रुव तथा ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण अनंत कुमार साहू के निर्देशन में टीम गठित कर  आहता सेंटरो पर कार्यवाही की गई है l छावनी अनुभाग में Csp छावनी प्रभात कुमार भापूसे के नेतृत्व में जामुल आहता सेंटर पर दबिश दी गई जहाँ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डा अभिषेक पल्लव भी उपस्थित थे। जामुल आहता सेंटर संचालित करने वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है वहाँ अत्यधिक संख्या में सार्वजनिक संख्या में शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति मिले जिनके विरुद्ध कार्यवाही किया गया l

 दुर्ग अनुभाग में Csp दुर्ग वैभव बैंकर भापूसे , भिलाई नगर अनुभाग में निखिल रखेजा भापूसे ,पाटन अनुभाग में sdop देवांश राठोर व धमधा अनुभाग में DSP संजय पुण्डीर के नेतृत्व में 105 लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है l