भिलाई । असल बात न्यूज़।। नंदिनी रोड भिलाई से चोरी गई ट्रक सिलतरा रायपुर में मिल गई है। यहां के मिनी क्राइम कंट्रोल यूनिट को इसका पता लग...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
नंदिनी रोड भिलाई से चोरी गई ट्रक सिलतरा रायपुर में मिल गई है। यहां के मिनी क्राइम कंट्रोल यूनिट को इसका पता लगाने में सफलता मिली है। पुलिस प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि इस काम के लिए गठित टीम के कर्मचारियों को इस सफलता के लिए इनाम जिला जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 20 अक्टूबर को राहुल पेट्रोल पंप नंदनी रोड के समीप से लगभग 10 लाख कीमत की एक ट्रक चोरी हो गई थी। इस चोरी का पता लगाने के लिए मिनी क्राइम कंट्रोल यूनिट के 14 सदस्यों की टीम गठित की गई थी।
यूनिट के सदस्यों ने जांच शुरू की और घटना के आसपास व चौक चौराहों पर सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का पता लगाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में यह ट्रक रायपुर की और जाती हुई दिखी।उक्त ट्रक महिंद्रा चौक सिलतरा रायपुर में खड़ी पाई गई।