ग्राम सभा में हितग्राहियों को दी जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी सुकमा . महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर छिंदगढ़ विकासखण्ड के ग्राम ...
ग्राम सभा में हितग्राहियों को दी जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी
सुकमा .
पशुधन विकास विभाग द्वारा (पेदापारा) पाकेला ग्राम सभा में बैकयार्ड कुक्कूट पालन योजना वर्ष 2022-23 के तहत 6 स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को 30 यूनिट रंगीन चूजें और नस्ल सुधार हेतु उन्नत नस्लों के नर बकरा वितरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत 10 यूनिट प्रदाय के लिए 10 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। इसी तरह बिरसठपाल के ग्राम सभा में बैकयार्ड कुक्कूट पालन योजना वर्ष 2022-23 के तहत 5 स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को 20 यूनिट रंगीन चूजें और नस्ल सुधार हेतु उन्नत नस्लों के नर बकरा वितरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत 5 यूनिट प्रदाय के लिए 5 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। इस दौरान संरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, ग्राम पटेल, पेरमा, पुजारी, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधियों एवं उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डॉ.एस जहीरुद्दीन सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।