रायपुर । असल बात न्यूज़।। राजधानी रायपुर में दशहरा उत्सव मनाने और रावण दहन की जगह जगह जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। यहां रेलवे मैदा...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
राजधानी रायपुर में दशहरा उत्सव मनाने और रावण दहन की जगह जगह जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। यहां रेलवे मैदान में प्रतिवर्ष 100 फीट से अधिक ऊंचाई का रावण दहन किया जाता है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। बुढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति के द्वारा सप्रे शाला मैदान में रावण दहन के आयोजन की उत्साह पूर्वक तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर यहां पतंगबाजी भी की जाएगी।
बुढापारा दशहरा उत्सव समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सप्रे शाला मैदान में रावण दहन, निशुल्क पतंगबाजी, व रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है । इसी कड़ी मे नवरात्र पंचमी के दिन एक कार्यक्रम में, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के द्वारा इस का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर वॉर्ड के वरिष्ठ नागरिक राम गवली नेताजी राव, indurkar, दशहरा उत्सव समिति के राम भाऊ लक्ष्मण गवली नवीन चंद्राकर उपेंद्र भाई महावीर भाई राजू भाई मनोज भाई सागर भाई सचिन भाई संजू भाई राजेश भाई अजय भाई सहित वॉर्ड के गणमान्य सदस्य की उपस्थिति थे। उक्त जानकारी समिति के कमलेश नथवानी के द्वारा दी गई ।