दुर्ग । असल बात न्यूज़।। शारदीय नवरात्र पर्व, मां देवी का पर्व, मां दुर्गा देवी की आराधना का पर्व आज से प्रारंभ हो गया है। इस साल पूरे...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
शारदीय नवरात्र पर्व, मां देवी का पर्व, मां दुर्गा देवी की आराधना का पर्व आज से प्रारंभ हो गया है। इस साल पूरे नौ दिनों के नवरात्र पड़ रहे हैं। नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है। देवी का यह त्यौहार 4 अक्टूबर को नवमी तिथि के साथ समाप्त होंगा। इस अवसर पर जगह-जगह मां दुर्गा की जागृत प्रतिमा स्थापित की गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवरात्रि के मौके पर गंज मंडी दुर्ग स्थित सती चौरा मंदिर में पहुंच कर माता जी का दर्शन किया और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।