रायपुर । असल बात न्यूज़।। कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों की आज यहां महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें दो बड़े प्रस्ताव पारित किए...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों की आज यहां महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें दो बड़े प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इसमें राहुल गांधी को, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को चुनने की जिम्मेदारी, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने इन प्रस्तावों का हाथ हिला कर समर्थन किया।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक मैं क्या होने जा रहा है इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी पहले से सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। और काफी हद तक यह संभावना नजर आ रही थी कि इसकी बैठक में उक्त दोनों प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई ने की। राजीव भवन में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया तथा प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में पहला प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखा जिसमें कहा गया प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की भावनानुरुप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाये जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखता हूं। इस प्रस्ताव का समर्थन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने किया।
दूसरा प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रखा जिसमें कहा गया कि समस्त प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिगण इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि जैसे पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों, प्रदेश चुनाव समिति और राज्य के एआईसीसी सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत करने के लिये सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा इस प्रस्ताव का समर्थन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया।
दोनों ही प्रस्तावों का सभी प्रदेश प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता