Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

शहर में योग दिवस को लेकर खासा उत्साह, देंगे योग से रहें निरोग का संदेश

  भिलाई। शहर में योग दिवस को लेकर खासा उत्साह है। अलग अलग संस्थाओं द्वारा योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी संस्थाएं, धार्मिक संस...

Also Read

 


भिलाई। शहर में योग दिवस को लेकर खासा उत्साह है। अलग अलग संस्थाओं द्वारा योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी योग दिवस के मौके पर लोगों को नियमित योग करने का संदेश दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु योग के लिए प्रशिक्षण देंगे। योगाभ्यास के माध्यम से शरीर एवं मन को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए टिप्स भी देंगे। सेक्टर-5 के सत् विजय आडिटोरियम में निगम प्रशासन के द्वारा योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल शामिल होंगे।

तालपुरी में योग शिविर आयोजित

तालपुरी बी ब्लाक के क्लब हाउस परिसर में महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन सोमवार को भी लोगों ने योगाभ्यास किया। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्‌य में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में योग प्रशिक्षक आरपी शर्मा तथा सहायिका बी तुलसी ने कालोनीवासियों को वज्रासन, वक्रासन, पद्मासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, सर्वांगासन एवं धनुरासन समेत कई आसनों का अभ्यास कराया। शिविर के अंतिम दिन यानी मंगलवार को योगाभ्यास के बाद नाश्ते में लोगों को अंकुरित चने एवं मूंग दिए जाएंगे। योग शिविर में सीमा चावला, अनिता सिंह, हिमानी, मनीषा बैस, रेखा मालवीय, श्यामली मुखर्जी, विजया सिंह, सारिका साहू, जयश्री फुले, सरस्वती धानेश्वर, अनिता दत्ता, सीमा देवांगन, वकुला राव, निर्मला चंद्राकर, उर्मिला सिंह, मनीषा हाड़गे, सीमा देवनाथ, सुमन खरे, कृतिका साव, कृति वर्मा, महेश विश्वकर्मा, अरुण सिंह, आरएस कन्नाौजिया, आत्रे दास तथा ओपी मीणा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

ब्रम्हाकुमारी संस्था द्वारा योग दिवस पर आयोजन

सेक्टर-7 स्थित तालाब परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा तन और मन को स्वस्थ रखने के संकल्प के साथ योग कर विश्व में शांति के प्रकम्पन प्रवाहित किया गया। राजयोग के प्रातः सत्र में भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका आशा दीदी ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से मन बुद्धि संस्कारों में हल्कापन आता है, तथा बुद्धि की निर्णय शक्ति बढ़ती है। 

चेंबर आफ कामर्स

सोमवार को व्यापारियों द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के लिए चेंबर कार्यालय में योग अभ्यास किया गया। भिलाई चेंबर आफ कामर्स योग दिवस पर कल सुबह छह बजे चेंबर कार्यालय में सभी व्यापारी योग करेंगे। पूर्व योगा पर अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्रा, महेश बंसल,मनोज बक्तानि, नरेश वासवानी, शंकर सचदेव व अन्य उपस्थित थे।

उड़ान नई दिशा

उड़ान नई दिशा संस्था की टीम ने शासकीय माध्यमिक शाला सुपेला के बच्चों एवं शिक्षकों की साथ योग किया। अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि इस बार हम सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ योगा डे मनांएगे। संस्था की उपाध्यक्ष रुना शर्मा, जागेश्वरी मेश्राम, सचिव अनिता वर्मा,सह सचिव कविता गुप्ता, गायत्री साहू, कोषाध्यक्ष दिपाली मिश्रा, अनिता सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी मिनाक्षी उपस्थित थीं।