धमतरी ।

असल बात न्यूज़।।

स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जाति, निवास प्रमाण पत्र स्कूल स्तर पर  बनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र विद्यालय अध्ययन अवधि में स्कूल स्तर पर शत-प्रतिशत तैयार कर वितरित करने की तैयारी की जा रही है।

 जिले में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मई में स्कूल स्तर पर शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसके पहले आवश्यक दस्तावेज संकलन कार्य 20 से 23 मई तक मिशन मोड में किया जाना है। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि पालकों को सूचित करने गांव में मुनादी कराई जाए। संबंधित कक्षा शिक्षक को जाति प्रमाण पत्र प्रभारी नियुक्त कर निर्धारित तिथि में दस्तावेज संकलन करते हुए अलग-अलग पंजी संधारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्ण आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर संबंधित पटवारी अथवा तहसीलदार से सम्पर्क स्थापित करने भी कहा गया है। बताया गया है कि संकुल स्तर पर मॉनिटरिंग करने और जाति प्रमाण पत्र की प्रगति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए जिला स्तर पर चारों विकासखण्डों के लिए 22 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो सीधे जिला शिक्षा अधिकारी को 24 मई को ई-मेल के जरिए रिपोर्ट सौंपेंगे। जून के पहले सप्ताह में राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।