दो युवा पायलटों की इस तरह से दर्दनाक मौत से राजधानी रायपुर ही नहीं पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है।

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. इसमें सवार पायलट और को-पायलट की हादसे में मौत हो गई है. इसके बाद दोनों ही पायलट के घर में शोक की लहर है. कैप्टन एपी श्रीवास्तव के परिजन दिल्ली से रायपुर पहुंचे है. वहीं कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा की फैमली रायपुर में है. दरअसल रायपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट के आसपास राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. दोनों पायलट प्रैक्टिक्स कर रहे थे. इसी बीच ये हादसा हुआ है. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. वहीं कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर एक मलबे के रूप में बदल गया. इसके बाद फंसे दोनों पायलट को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.