Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना जामगांव आर मे सक्रिय धान चोर गिरोह पकड़ाया,शाम को बाइक से रेकी कर रात्रि मे देते थे घटना को अंजाम

▪️ *एक अपचारी बालक सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार ▪️ *धान खरीदने वाले दो कोचिये भी गिरफ्तार  ▪️ *चोरी किये 20 कट्टा धान, 62 बोरा एंव धान बिक्री ...

Also Read


▪️ *एक अपचारी बालक सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार

▪️ *धान खरीदने वाले दो कोचिये भी गिरफ्तार 

▪️ *चोरी किये 20 कट्टा धान, 62 बोरा एंव धान बिक्री रकम 42,500 रूपये भी बरामद 

▪️ *चोरी मे प्रयुक्त मोटर सायकल एंव डीआई पीकअप क्रं सीजी 04 एम व्ही 2678 जप्त 

   पाटन,दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

राज्य में धान खरीदी शुरू हो गई है और किसान किसी तरह से बारदाना जुगाड़ कर किसी तरह से अपना धान जल्द से जल्द बेचने के लिए परेशान है, तो ग्रामीण इलाकों में बकरी चोरों के बाद धान चोरों ने किसानों के लिए नई समस्याये खड़ी कर दी है। घर के बयारा में रखा धान चोरी कर लिया जा रहा है। जामगांव आर पुलिस ने ऐसी चोरी में शामिल चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

           -प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आगेसरा से प्रार्थी राघवेन्द्र साहू के ब्यारा में रखे धान को अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर लिया गया था एंव आसपास क्षेत्र मे भी ऐसी शिकायते लगातार आ रही है जिसको गंभीरता से लेते हुये ग्रामीणों को भी रात्रि मे सुरक्षा करने समझाईस देकर पुलिस गस्त बढ़ाई गयी थी वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना के संबध मे अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीएन मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू के मार्ग दर्शन मे एसडीओपी पाटन श्री देवांश श्री राठोर के निर्देशन मे थाना जामगांव आर मे रात्रि गस्त के दौरान एक डीआई पिकअप (छोटा हाथी) पुलिस को देखकर तेजी से भगाने लगा। जिसका नंबर नोट कर उक्त वाहन के संबंध मे सघन पतासाजी करने पर उक्त वाहन धनेली रायपुर का होना पाया गया। जिस पर तत्काल थाना जामगांव आर से टीम गठित कर धनेली रवाना किया गया। उक्त संदेही को पुछताछ करने पर प्रारंभ मे पुलिस को गुमराह करता रहा बाद मे कड़ाई से पुछताछ करने एंव वाहन के संबंध मे पुछने पर अपराध कबूल किया एंव घटना के संबंध मे बताया । 

 घटनाक्रम - आरोपी पिलेश साहू (धनेली), ईश्वर निषाद (सनौद) को पूर्व से जानता था पिलेश साहू ईश्वर निषाद से संपर्क कर राजा चतुर्वेदी के साथ एक बाइक में आसपास क्षेत्र में रेकी करते थे फिर रात्रि मे पिलेश साहू डीआई पिकअप को लेकर रेकी किये गांव के पास आकर ईश्वर निषाद, राजा चतुर्वेदी एवं एक अन्य अपचारी बालक को गाड़ी मे बिठाकर रेकी किये ब्यारे के पास गाड़ी खड़े कर धान चोरी करते थे इस तरह ग्राम आगेसरा, उमरपोटी, शुक्लाडीह एंव कंवर चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनौद, अरकार मे बारी बारी 5 जगह चोरी करना स्वीकार किये। उक्त धान को महुदा निवासी धान कोचिया संतराम साहू एंव अंवरी निवासी शिवकुमार साहू धान कोचिया के पास बेचना बताये जाने पर उक्त दोनो कोचियों को भी चोरी सहयोग करने से घटना मे संलिप्त सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।  



01 पिलेश कुमार पिता मंशाराम साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम धनेली थाना मुजगहन रायपुर।  

02 ईश्वर लाल निषाद पिता कृपा राम निषाद उम्र 32 साल निवासी ग्राम सनौद चौकी कंवर जिला बालोद ।

03 राजा चतुर्वेदी पिता पुरानिक चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी ग्राम कचना जिला धमतरी ।

04 संतराम साहू पिता फिरतूराम 

 साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम महुदा 

 थाना अमलेश्वर (धान कोचिया )।

05 शिवकुमार साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम अंवरी थाना कुरूद जिला धमतरी (धान कोचिया )

06 अपचारी बालक 

जब्ती विवरण- धान से 42,500, 20 कट्टा धान, 62 बोरा खाली,  बारदाना जिसमे धान चोरी कर ले गये थे । डीआई पिकअप ,मोटर सायकल 

          उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, आर0 राजीव दुबे,  जयप्रकाश साहू , महेन्द्र बंजारे, श्रवण साहू , भापेन्द्र साहू, का सराहनीय योगदान रहा है ।