Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भाजपा की पाटन के तीनों मंडलों की सामूहिक बैठक में पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा

पाटन , दुर्ग। असल बात न्यूज।। भारतीय जनता पार्टी के पाटन विकासखंड के  तीनों मंडलों की सामूहिक बैठक में जन जागरण पदयात्रा  कार्यक्रम के साथ आ...

Also Read


पाटन , दुर्ग।

असल बात न्यूज।।

भारतीय जनता पार्टी के पाटन विकासखंड के  तीनों मंडलों की सामूहिक बैठक में जन जागरण पदयात्रा  कार्यक्रम के साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सांसद विजय बघेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ये भी संस्कार नही रह गया है कि किसको किसके बारे में क्या बोलना चाहिए। इससे ऐसा लगता है कि खिलाफ बयानबाजी करते रहते है इससे ये साबित होता है कि कांग्रेस के पास प्रवक्ताओं का अभाव हो गया है।

 बैठक में मुख्य द्वार पर  सांसद श्री विजयनगर के नेतृत्व में पाटन के ग्रामीण इलाकों में आगामी आठ अक्टूबर से बारह अक्टूबर तक चलने वाली पैदल जन जागरण यात्रा के बारे में चर्चा की गई l इस दौरान बताया गया कि चालीसगांव की पदयात्रा के दौरान हर गांव में सभा संबोधित करते हुए रात्रि के पड़ाव में उसी गांव में विश्राम होगा l  

सांसद जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ये भी संस्कार नही है कि किस स्तर का नेता किसके खिलाफ बयानबाजी करें पूरी तरह से नैतिकता को दरकिनार कर कॉन्ग्रेस के कोई भी कार्यकर्ता भाजपा के शीर्ष स्तर के नेता के खिलाफ बयानबाजी करते रहते है इससे ये साबित होता है कि कांग्रेस के पास प्रवक्ताओं का अभाव हो गया है और खुले रूप में इनके कोई भी कार्यकर्ता कुछ भी अनाप सनाप बोलते रहते है आज कांग्रेस की स्थिति बहुत दयनीय स्तर पर पँहुच चुकी है l कांग्रेस के पास अब नेतृत्व क्षमता का अभाव दिखाई देने लगा इनका पूरा कुनबा बिखरते हुए नजर आ रहा है l जिसका परिणाम आम जनता को भोगना पड़ रहा l प्रदेश में आये दिन कत्लेआम, लूट पाट, नशे का कारोबार में बढ़ोतरी, किसानों के द्वारा आत्महत्या, धर्म परिवर्तन, जुवा सट्टा,  अवैध कारोबार, अवैध उगाही, गली गली शराब की नदियां, महिलावो के ऊपर अत्याचार,  कमीशन खोरी, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, गुणवत्ता विहीन विकास कार्य जैसे अनेक ज्वलनशील मुद्दे है जिसे आम जनता भोग रही है l आज कांग्रेस का दूसरा नाम का मतलब भय, भूख और भ्रस्टाचार है l जब से छत्तीसगढ में कांग्रेस का शासन आया है तब से आतंक का राज छत्तीसगढ़ में पनप रहा है l श्रधेय श्री अटल जी के सपनो का छत्तीसगढ़ आज कहा खो गया है l जिस परिकल्पना के साथ अलग राज्य बनाया गया था उसे कांग्रेस ने मिट्टीपलित कर आतंक का राज्य बना दिया l धर्म और जाति वर्ग विशेष की राजनीति करके लोगो को आपस मे बाटने का काम कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है l  इन्ही विषयो को लेकर श्री विजय बघेल जी सीधा जनता के संवाद करने के लिए पैदल यात्रा पर निकलने वाले है l

बैठक में मध्यमण्डल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुणाल शर्मा और दक्षिण मंडल के नारद साहू में अपने युवा मोर्चा के कार्यकारिणी की घोषणा किया l साथ ही ग्राम ओदरा गहन के लीलाराम साहू और खेमू साहू में भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसे विजय बघेल जी ने गमछा पहनकर पार्टी प्रवेश कराया l बैठक में प्रमुख रूप से संजय बघेल, तीनों मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्रकार, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, जितेंद्र वर्मा स्थाई सचिव, मोरजध्वज साहू जिला पंचायत सदस्य, खिलावन वर्मा, राजा पाठक, राजेश चंद्रकार सांसद प्रतिनिधि, जनपद सदस्यगण घनश्याम कौशिक, रवि सिन्हा, खिलेश मारकंडे, दिलीप साहू, मंडल महामंत्री गण हरिशंकर साहू, विनय चंद्रकार,  तेजेन्द्र पिपरिया, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, दिनेश साहू, नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले, बाबा वर्मा, शुभम शर्मा, केवल देवांगन जिला मंत्री, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गन कुणाल शर्मा, मोहन साहू, नारद साहू,  गंगादीन साहू, भगवान सिंग चंद्रकार, निर्मल जैन, जिनेंद्र जैन, रामकुमार चंद्रकार, होरीलाल देवांगन, विजय यादव पाटन बाबा वर्मा, जय वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, कलेश्वर शुक्ला, सुनील वर्मा, राधे यादव, आशीष शर्मा, कोमल चंद्रकार, रवि सिंगौर महामंत्री, राजेश चौहान, विक्रम साहू, टिकेंद्र वर्मा, रामकुमार साहू, कुमार साहू, आनंद चंदन साहू, मुकुंद विश्वकर्मा, टेसराम साहू, तीरथ पटेल, संजय चंद्रकार, श्रीकांत चंद्रकार, श्रीराम साह सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l