सत्यापनसाक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा का कार्यक्रम एवं समय-सारिणी जिले के बेवसाईट में अपलोड

जांजगीर-चांपा । असल बात न्यूज़।

  जिले में नवीन स्वीकृत कुल 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं पूर्व में स्वीकृत 02 विद्यालयों की लंबित रिक्तियों के शैक्षणिक एवं अन्य पदों पर संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। गत 13 अगस्त को  प्राप्त आवेदनों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। जिसका निराकरण पश्चात्  पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की विषयवारपदवार अंतिम सूची प्रकाशित की गई है।

 पात्र अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों के अधिकतम 15 तक की संख्या में अभ्यर्थियों को उनके प्राविण्यता (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों) के आधार पर प्रारंभिक रूप से अभिलेख सत्यापनसाक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा आहुत की गई है। पदवार / विषयवार प्रावीण्यता सूची एवं अभिलेख सत्यापनसाक्षात्कार और कौशल परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम एवं समय-सारिणी जिले के बेवसाईट https://janjgir-champa.gov.in में अपलोड की गई है।  सूची पूर्णतः ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर जारी की गई हैअभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों के सत्यापन उपरांत साक्षात्कार कौशल परीक्षा का अवसर दिया जायेगा।