Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अपराध,ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स एवम् ई - कॉमर्स कंपनियों से धारदार चाकू , पिस्टल लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों से जमा कराया गया हथियार

  ▪️ अपराध नियत्रंण हेतु दुर्ग पुलिस की विशेष कार्यवाही।* ▪️ आकर्षक दिखने वाले घातक हथियारों जैसे- चाकू , पिस्टल - लाईटर मंगाने वालों में अध...

Also Read


 ▪️ अपराध नियत्रंण हेतु दुर्ग पुलिस की विशेष कार्यवाही।*

▪️ आकर्षक दिखने वाले घातक हथियारों जैसे- चाकू , पिस्टल - लाईटर मंगाने वालों में अधिकांश  नाबालिग एवं नवयुवक

▪️ परिजनों की उपस्थिति में शपथ पत्र भरवाकर पुनरावृत्ति न करने की दी गई चेतवानी व समझाईश

दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज।

ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स  एवम्  ई - कॉमर्स कंपनियों से धारदार चाकू , पिस्टल लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों से पुलिस प्रशासन द्वारा यह हथियार जमा कराया जा रहा है।आकर्षक दिखने वाले घातक हथियारों जैसे- चाकू , पिस्टल - लाईटर को मंगाने वालों में अधिकांश  नाबालिग एवं नवयुवक शामिल है तथा उनके द्वारा अपराध को अंजाम देने की हमेशा आशंका रहती है।जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों से 83 नग धारदार चाकू , पिस्टल एवं अन्य आकर्षक घातक व भयभीत करने वाले शस्त्र जमा कराया गया है।

         ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के माध्यम से ई - कॉमर्स कंपनियों से  धारदार चाकू , पिस्टल - लाईटर एवं एयरगन मंगाये जाने की जानकारी लगातार प्राप्त हो रही थी । इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री प्रशांत अग्रवाल ( भा.पु.से. ) के द्वारा इन हथियारों का उपयोग अपराध में करने की आशंका पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय कुमार ध्रुव को अपराध नियत्रंण हेतु ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स पर मौजूद ई - कॉमर्स कंपनियों से समन्वय स्थापित कर जिले में धारदार चाकू , पिस्टल - लाईटर एवं एयरगन मंगाने वालों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर साईबर सेल के माध्यम से ऑललाईन शापिंग साईट्स पर मौजूद ई - कॉमर्स कंपनियों Flipkart , Amazon , Bludart Exp . , Myntra & Shadow fax , Myntra , x press bees , Shree Maruti Courier Services , Ecome Express PVT.Ltd , Delhivery , Fedex , DTDC के स्थानीय कार्यालय प्रमुखों की कन्ट्रोल रूम भिलाई में मीटिंग आयोजित कर जानकारी प्रदाय करने के संबंध में चर्चा की गई तथा इनके मुख्यालय प्रमुखों से भी संपर्क कर समन्वय स्थापित कर जानकारी प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर अब तक Flipkart , Ecome Express PVT.Ltd , Delhivery , Fedex के द्वारा वर्ष 2020-21 में शिपिंग एड्रेस तथा भेजे गये प्रोडक्ट की जानकारी प्रदाय की गई।

 इसमें से सूक्ष्मता से अवलोकन कर धारदार चाकू , लाईटर - पिस्टल एवं एयरगन मंगाने वालों को चिन्हित किया गया तथा इनकी विस्तृत जानकारी नाम पता एवं मोबाईल नंबर के आधार पर थानावार बांटकर संबंधित थाना / चौकियों के माध्यम से कुल 70 नग चाकू , 01 कुल्हाड़ी , 01 चापड़ , 01 कटार , 08 नग पिस्टल एवं 02 एयर गन अब तक जमा करवाया गया हैं । तस्दीकी अभियान के दौरान उक्त सामाग्रियों को मंगाने वालों में अधिकांश संख्या नाबालिगों एवं नवयुवकों की पाई गई, जो कि लॉनलाईन शॉपिंग साईट्स पर आकर्षक धारदार चाकू , पिस्टल लाईटर एवं एयरगन से आकर्षित होकर उसे मंगवाना बताया । जिन्हें उनके परिजनों की उपस्थिति में भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति न करने हेतु शपथ - पत्र भरवाया गया तथा चेतावनी व समझाईश दी गई ।

 दुर्ग पुलिस के द्वारा ऑनलाईल शॉपिंग साईट्स पर मौजूद ई - कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से धारदार चाकू , लाईटर - पिस्टल एवं एयरगन मंगाने वालों पर लगातार निगाह रखी जा रही है भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। 

 दुर्ग पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के ई - कॉमर्स कंपनियों के आकर्षक प्रोडक्ट बटनदार , धारदार घातक चाकू / गुप्ती , पिस्टल लाईटर एवं एयरगन जैसे डरावने हथियारनुमा प्रोडक्ट न मंगवाये ।