Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बूथ अध्यक्ष, कार्य कारिणी, बूथ प्रभारी के गठन से जामुल में कार्यकर्ताओं में उत्साह

  भिलाई। असल बात न्यूज। अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार  के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वा...

Also Read

 भिलाई। असल बात न्यूज।

अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार  के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा  मंत्री प्रवक्ता डॉ कौशल  की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में नगर पालिका परिषद जामुल के बीस वार्डो में बूथ अध्यक्ष कार्य कारिणी बूथ प्रभारी का चयन किया गया और कार्यकारिणी गठित की गई । बूथ कमेटी का गठन होने से वार्ड वासी महिला एवं नागरिको में उत्साह व्याप्त है।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि अभी जो कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है वह इस बात का संकेत दे रहा है कि आगामी नगर पालिका चुनाव में जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में मतदाताओं ने आम लोगों ने भा ज पा को उखाड़ फेका है उसी प्रकार जामुल नगर पालिका परिषद जामुल के चुनाव में भा ज पा को उखाड़ फेंकने का लक्ष्य रखा गया है।बूथ प्रबंधन से कार्यकर्ताओ में नयी ऊर्जा का संचार युवाओं तथा वार्ड के नागरिको महिलाओ में हुआ है।वार्ड वासियों ने बूथ कमेटी गठन के लिए  मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार जी का  आभार व्यक्त किया है।

 बूथ कमेटी के गठन के पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ सीमेंट कर्मचारी संघ इन्टक जामुल कार्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी गण एवं वार्ड वासी उपस्थिति थे।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री करीम खान  ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, सरोजनी चन्द्राकर अध्यक्ष न पा प जामुल सुनीता चेन्नेवार अध्यक्ष ब्लाक महिला कांग्रेस एल्डरमेन हेमशंकर शर्मा मन्नू लाल यादव जीवन चन्देल डॉ अशोक वर्मा दोपती साहू पार्षद एवं  सभापति डोमार साहू  पार्षद डिगेश्वरी नायक गितेश्वरी चतुर्वेदी रामकुमारी साहू महामंत्री भगत सिंह लल्लन सिंह संजय देशलहरे प्रदीप सिंह रामदुलार गुल्ली साहू कमलेश साहू  गज्जू साहू डा खेमलाल सिन्हा होमलाल वर्मा सुमन वर्मा पर्मिला साहू दुर्गा साहू गौरव उमरे सचिव छत्तीसगढ़ असंगठित मजदूर कांग्रेस लछ्मण यादव अविनाश चन्द्राकर जिला युवक कांग्रेस सचिव अजय जोशी अध्यक्ष जामुल ब्लाक युवक कांग्रेस मधुसूदन हिरवानी वरिष्ठ कांग्रेसी चन्द्रशेखर शर्मा बबीता राकेश आनन्द भंडारकर सुनील राय मीनू ताम्रकार मुरली साहू कन्हैया साहू दिनेश नायक दीपक साहू जनक साहू मुरली साहू ओमप्रकाश यादव शशीकान्त यादव राघवेन्द वर्मा टोनू देवागन इन्टक महासचिव एम के सिद्दकी प्रकाश पटेल वरूण दास सी के गौरी सरीफ खान राय चौधरी अमित राजोरिया विश्वजीत भोई राशिद खान रमेश यादव  रंजय बोस आशा गंधर्व परदेशी राम साहू के अलावा भारी संख्या में नागरिक गण उपस्थिति थे।