Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित

  नई दिल्ली। असल बात न्यूज़। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 18 जुलाई ,  2021  को आयोजित इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा , 2021  के लिखित भाग के...

Also Read

 

नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 18 जुलाई, 2021 को आयोजित इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के लिखित भाग के परिणाम घोषित कर दिया गया है।इस के आधार परनिम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

परीक्षा के प्रत्येक चरण में इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके द्वारा, निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा किए जाने के अध्यधीन पूर्णतया अनंतिम है। अर्हक घोषित किए गए उम्मीदवारों को 21 नवम्बर, 2021 को आयोजित की जाने वाली इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 में भाग लेना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे रेल मंत्रालय द्वारा जारी इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 की नियमावली तथा आयोग द्वारा जारी परीक्षा नोटिस सं. 07/2021-इंजी., दिनांक 07.04.2021 का अवलोकन करें, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्‍मीदवार अपने ई-प्रवेश पत्र, इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के प्रारंभ होने से लगभग 3 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 से संबंधित अंक तथा कट ऑफ अंक, इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 के अंतिम परिणाम की घोषणा के उपरांत ही आयोग की वेबसाइट अर्थात् https://upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में, इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए केंद्र/विषय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. (011) 23388088/ 23385271/ 23381125/ 23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।