Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्राम पंचायत पंदर में 113 वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए सहायक उपकरण

  दुर्ग । असल बात न्यूज। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरष्ठि नागरिक जो कि बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है, उनक...

Also Read

 

दुर्ग । असल बात न्यूज।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरष्ठि नागरिक जो कि बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है, उनके लिए ग्राम पंचायत पंदर विकासखण्ड पाटन में समाज कल्याण विभाग, दुर्ग एवं एलिम्कों जबलपुर के द्वारा शिविर का आयोजन  किया गया ।

 शिविर में कुल 113 हितग्राहियों के लिए 826 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र, बैशाखी, वाकर, दांत (बत्तीसी), नजर (पावर) के चश्में, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, फोल्डेबल वाकर, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, इत्यादि प्रदान किया। इस अवसर पर  उपंसंचालक श्री डीपी ठाकुर, ने कहा कि जीवन सहायक उपकरण से वरिष्ठ नागरिकों की परिवार के अन्य सदस्यों के उपर से उनकी निर्भरता कम होगी और बेहतर जीवन जीने का बुजुर्गों को अवसर मिलेगा।

 शिविर में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, श्री महेत्तर वर्मा, तथा एलिम्कों जबलपुर से आये हुए चिकित्सक टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।