दुर्ग। असल बात न्यूज। जिले में सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज 9 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्राप्त ...
दुर्ग। असल बात न्यूज।
जिले में सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज 9 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना जामुल , छावनी और खुर्सीपार क्षेत्र में इस मामले में विभिन्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
1.महेश कुमार हिरवानी पिता स्वर्गीय केशवलाल हिरवानी उम्र 52 साल निवासी कैंप 2 भिलाई थाना छावनी से ₹450 नगद एवं 2 नग सट्टा पर्ची
2-देवेंद्र सिंह उर्फ़ अनिल पिता गणेश सिंह उम्र 41 साल निवासी वृंदावन लाज़ के पास पावर हाउस भिलाई से नगर 3940 रुपए एवं दो नग सट्टा पर्ची
3-बालकेश्वर प्रसाद पिता स्वर्गीय सेवा प्रसाद उम्र 38 साल निवासी गौतम नगर खुर्सीपार से ₹610 नगद एवं दो नग सट्टा पर्ची
4,इंद्रजीत राजपूत पिता महावीर राजपूत उम्र 29 साल पता कंट्राका थाना कुम्हारी के के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी जब्ती रकम 220
5, केशव यादव पिता बाल यादव उम्र 26 पता कंट्राका थाना कुम्हारी के के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी जब्ती रकम 260
6,सलीक यादव पिता गेंद यादव पता कंट्राका थाना कुम्हारी के के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी जब्ती रकम 360
7, मोहन साहू पिता पीलू राम साहू उम्र 48 पता कंट्राका थाना कुम्हारी के के कब्जे से 3नग सट्टा पट्टी जब्ती रकम 175
8, प्रह्लाद चतुर्वेदी पिता गणेश चतुर्वेदी उम्र 27 पता पता कंट्राका थाना कुम्हारी के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी जब्ती रकम 310
9, भूषण लहरें पिता अरुण लहरें उम्र 22 साल पता ग्राम कुमारी पता कंट्राका थाना कुम्हारी के के कब्जे से 6नग सट्टा पट्टी जब्ती रकम 420 मिलने पर उनके खिलाफ 4 क सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

"
"
" alt="" />
" alt="" />


