अप्रैल 2020 की तुलना में कुल एफडीआई में 38 फीसदी की वृद्धि एफडीआई इक्विटी 60 फीसदी बढ़कर 4.44 अरब डॉलर हुआ नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न...
अप्रैल 2020 की तुलना में कुल एफडीआई में 38 फीसदी की वृद्धि
एफडीआई इक्विटी 60 फीसदी बढ़कर 4.44 अरब डॉलर हुआ
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज।
विदेशी कंपनियों का भारत में विनिवेश करने के प्रति रुझान बढ़ रहा है। अभी सबसे अधिकcomputer software or hardware क्षेत्र में सर्वाधिक विनिवेश हो रहा है। इसके चलते भारत में एफडीआई का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।भारत में अप्रैल महीने में 6.24 अरब अमेरिकी डॉलर एफडीआई आने की जानकारी मिली है।
विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की दिशा में सरकार द्वारा किए गए नीतिगत सुधारों, निवेश की सुविधा और व्यापार करने में आसानी के उपायों के परिणामस्वरूप देश में एफडीआई प्रवाह में बढ़ोतरी हुई है। भारत में आए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के निम्नलिखित रुझान साबित करते हैं भारत निवेश के लिए वैश्विक निवेशकों का पसंदीदा क्षेत्र है
- अप्रैल 2021 में भारत में कुल 6.24 अरब डॉलर एफडीआई आया है। जो कि अप्रैल 2020 (4.53 अरब डॉलर) की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा है।
- अप्रैल 2021 में 4.44 अरब डॉलर इक्विटी के जरिए एफडीआई आया है। जो कि अप्रैल 2020 (2.77 अरब डॉलर) की तुलना में 60 फीसदी ज्यादा है।
- अप्रैल 2021 के दौरान मारिशस से सबसे ज्यादा एफडीआई है। जिसकी कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 24 फीसदी उसके बाद सिंगापुर की 21 फीसदी और जापान की 11 फीसदी हिस्सेदारी है।
- अप्रैल 2021 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हॉर्डवेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा एफडीआई आया है। जिसकी कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 24 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि उसके बाद सेवा क्षेत्र की 23 फीसदी और शिक्षा क्षेत्र की 8 फीसदी हिस्सेदारी है।
- अप्रैल 2021 में कर्नाटक में सबसे ज्यादा एफडीआई आया है। जिसकी कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 31 फीसदी हिस्सेदारी है। उसके बाद महाराष्ट्र की 19 फीसदी, दिल्ली की 15 फीसदी हिस्सेदारी है।