Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आधा कार्यकाल पूरा, राज्य में संपत्ति कर नही हुआ आधा -बृजमोहन अग्रवाल

    राज्य सरकार, बेशकीमती सरकारी जमीन बेच रही है   यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड ढूंढ रही है जनता   विधवा, परित्यागता, निराश्रित पेंशन का क्या हुआ  ...

Also Read

 


 राज्य सरकार, बेशकीमती सरकारी जमीन बेच रही है 

 यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड ढूंढ रही है जनता 

 विधवा, परित्यागता, निराश्रित पेंशन का क्या हुआ

 अब जनता को गंगाजल लेकर कसम खाने का समय आ गया है, कांग्रेस को उखाड़ फेकने  के लिए

रायपुर । असल बात न्यूज़।

 छत्तीसगढ़ सरकार के आधा कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी प्रदेश के विकास की एक ईंट भी नही रखी गई। प्रदेश के महिला, युवा, नौजवान, गरीब, बेरोजगार एवं किसानो के साथ धोखाधड़ी, विश्वासघात हुआ है। यह बातें  भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही है। उन्होंने   कहा कि कांग्रेस ने जनता को झूठा ख्वाब दिखाया, वोट लेने के बाद किसानों के साथ दगाबाजी की है।  बेरोजगारों को रोजगार नही दिया न ही 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिला। कांग्रेस के नेताओ ने युवाओ को धोखा देकर अपने व अपने कार्यकर्ताओं एवं माफियाओं के लिये रोजगार तो ढूंढ लिया पर युवा बेरोजगारों  को उसी हाल में बेरोजगार छोड़ दिया।

विधायक श्री अग्रवाल ने यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी, मतदाताओं से धोखाधड़ी, जालसाजी, भ्रष्टाचार व प्रदेश की आराजक स्थिति को लेकर सरकार के आधा कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर, जवाब मांगने आज सुंदरनगर वार्ड के संघर्ष नगर में महिला मोर्चा लाखे नगर मंडल के कार्यक्रम, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक में सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के कार्यक्रम, महिला मोर्चा पुरानी बस्ती के कार्यक्रम, शिवनगर, संतोषीनगर में झुग्गी झोपड़ी मोर्चा के कार्यक्रम में जाकर आम मतदाताओं के बीच जनजागरण अभियान चलाया व जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने उक्त आशय की बातें कहीं।


श्री अग्रवाल ने कहा कि पीएससी, व्यापम एवं अन्य माध्यमों से हजारों युवा विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से रोजगार के लिए चयनित हो गए हैं साल-साल, दो-दो साल हो गए हैं, पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है नियुक्ति पत्र देने के नाम पर सौदा किया जा रहा है। 


 श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा राजधानी रायपुर शहर में आराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। सरकार के संरक्षण में घर-घर, गली-गली, बस्तियों में अवैध शराब की, गांजा की, अफीम, ड्रग्स, सूखे नशे के सामानों,  सीरप की, होम डिलीवरी हो रही है। शहर के युवाओं व  बच्चों को नशे की लत में धकेल दिया गया है। कोरोना काल में लोगों को दवा पहुंचाने के बजाय सरकार द्वारा घर-घर शराब पहुचाया गया।


श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पहली ऐसी सरकार है जिन्होंने प्रदेश के 4 लाख 50 हजार गरीबों के सर से पक्के मकान, छत छीन लिया है । मोदी जी की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए  6 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक दिवालियापन के चलते 4 लाख 50 हजार गरीबों के आवास को वापस कर दिया, वहीं लाखो गरीबों को मकान का सपना दिखाकर उनकी पहली, दूसरी व तीसरी किस्त आज तक नहीं दी। लोगो का मकान अधूरा पड़ा है, पक्के मकान का सपना देख रहे गरीब जनता आज अपने कच्चे मकान को भी तोड़कर फुटपाथ पर जीने मजबूर हो गए हैं।यह सरकार पट्टा देने के बजाय शहर के कीमती जमीनों को बेचकर पैसा कमाने में लगी हुई है। कटोरा तालाब, सिविल लाइन, शंकर नगर, शांति नगर सहित प्रदेश भर के कीमती जमीनों को बेचने में लगी है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मोती राम साहू ल, महेंद्र पंडित, रमेश ठाकुर, सीमा साहू, मृत्युंजय दुबे, महेश शर्मा, सालिक ठाकुर, मनोज वर्मा, मनीषा चंद्राकर, रामकिंकर सिंह, शशांक रजक, स्वप्निल मिश्रा, पायल अंबवानी, मंजुल मयंक श्रीवास्तव, किरण अग्रवाल, कुशल चंद्राकर, मनोज चक्रधारी, केदार धनगर, आशीष धनगर, आमिर कोसे, डॉ सुनील परिहार, अजय यादव, अमित शर्मा, गोरी यदु, सीमा सिंह, रेहाना खान, पिंकी कुरेशी, राजकुमारी साहू, कविता साहू, संजू नारायण ठाकुर, चूड़ामणि निर्मलकर, दीपक भारद्वाज पोले, आशीष पांडे, अरुण श्रीवास्तव, चक्रधारी जगत, गणेश नाग, विकास अग्रवाल, राजेश गुप्ता,  टीटी बेहरा, अभिषेक तिवारी, सचिन मेघानी, हरीश ध्रुव, अभिमन्यु धनगर, सौरव यादव सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।