रायपुर, भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज। 0 विशेष संवाददाता जैसा कि अनुमान था राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव के विभिन्न इलाकों में...
रायपुर, भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज।
0 विशेष संवाददाता
जैसा कि अनुमान था राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। राजधानी रायपुर में कई निचली बस्तियों के जलमग्न हो जाने की खबर आ रही है ।इस बारिश को खेती किसानी के लिए शुभ माना जा रहा है।भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार पश्चिमी तट पर एक अपतटीय कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से यह बारिश हो रही है। इसके आगे दो-तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
क्षेत्र में आज सुबह से आसमान में बादल घूमड रहे थे लेकिन 9:10 बजे के आसपास धूप निकल आई थी जिससे लग रहा था कि अब गर्मी कुछ बढ़ेगी। लेकिन दोपहर 2:00 बजे के बाद आसमान में काले बादल छाने लगे और घनघोर बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी घनघोर शुरू हुई कि भरी दुपहरी में में चारों तरफ विजिबिलिटी कम हो गई। हल्का अंधेरा सा छाने लगा, मानो शाम हो गई है और रात होने वाली है। बड़ी-बड़ी बोल दो कि बारिश हो रही है जिसके चलते कम समय में अधिक बारिश हो रही है और जल बहाव काफी तेज हो गया हैं। अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। ऐसी बारिश और 10 साल पहले होती थी। अभी पिछले और 10 वर्षों से जून महीने में ना के बराबर बारिश होती रही है और जुलाई में भी मामूली बारिश होती है।इसके चलते लोगों को उम्मीद नहीं थी कि जून महीने में इतनी घनघोर बारिश होगी। कहां जा रहा है कि अभी वातावरण में जो प्रदूषण कम हुआ है उसकी वजह से भी घनघोर बारिश हो रही है।छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है। यह दो-तीन दिनों तक जगह- जगह मानसून के लगातार बारिश हो सकती है।छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
इस बारिश को खेती किसानी के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। दूसरी और शहरी इलाकों में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से निचले इलाकों की कई बस्तीओ के जलमग्न हो जाने की खबरें आ रही है। राजधानी रायपुर में सुबह 11:00 बजे से बारिश शुरू हो गई जबकि भिलाई दुर्ग में 2:00 बजे के बाद से खरगोन बारिश शुरू होने की खबर है। राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक से लेकर जय स्तंभ चौक का पूरा इलाका जी रोड जलमग्न हो गया है। नया रायपुर में भी तेज बारिश होने की खबर आ रही है।