रायपुर, । असल बात न्यूज़।

इस साल 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है। इसके बाद इन विद्यार्थियों को college अथवा अन्य उच्च कक्षाओं में प्रवेश लेना है।राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन बच्चों को अगली कक्षा में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

राज्य में 12वीं पास हो चुके विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु कोई कठिनाई नहीं होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा प्रति वर्ष विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश मार्गदर्शिका जारी की जाती है तथा इस मार्गदर्शिका को जारी करने के पूर्व प्रति वर्ष विभागीय समिति गठित करके मार्गदर्शिका में आवश्यक, अद्यतन संशोधन, विलोपन अथवा नवीन कंडिका जोड़ने हेतु परीक्षण कराया जाता है। इस कार्यवाही हेतु वर्तमान में भी विभाग द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की मार्गदर्शिका के संबंध में विभागीय समिति गठित की गई है तथा समिति को कोई भी ऐसे निर्देश नहीं दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 12वीं पास हो चुके विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश लेने में कठिनाई होगी।