दुर्ग-भिलाई। असल बात न्यूज़। दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा सटोरियों और अवैध दारू बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।इस...
दुर्ग-भिलाई। असल बात न्यूज़।
दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा सटोरियों और अवैध दारू बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सट्टा लिखने वाले 16 कारोबारियों को पकड़ा गया है। इसमें से कई आदतन अपराधी हैं जो बार-बार सट्टा लिखते पकड़े जा चुके हैं और दूसरे कई अपराधों में भी संलिप्त रहे हैं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम उत्तम सोनी राजीव नगर, शेखर कहार लूचकी पारा, जगत निर्मलकर केलाबाड़ी, कुलेश्वर प्रसाद लूचकी पारा, टिकेश्वर साहू गया नगर, संदीप यादव, आशीष मिश्रा गया नगर, शुभम देवांगन गया नगर, मुनव्वर अली लूचकी पारा, पवन ढीमर आपापुरा, फिरोज अली तकिया पारा, वाहिद खान बांस पारा, सूरज यादव पचरी पारा, सनी यादव पोल्साय पारा, गीता ढीमर आपा पूरा इत्यादि शामिल है।
आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी और भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई है।