Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

"

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (बायजू) के विलय को मंजूरी

  नई दिल्ली। असल बात न्यूज़। भारत प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने  प्रतिस्पर्धा अधिनियम , 2002  की धारा  31 (1)  के तहत आकाश एजुकेशनल सर्विसेज...

Also Read

 


नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।

भारत प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने  प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की कुछ हिस्सेदारी के थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (बीवाईजेयूज या बायजू) द्वारा अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन तथा उसके बाद बायजू और एईएसएल के विलय को मंजूरी दे दी है।इससे बायजू प्रभावी रूप से पूरी तरह अधिग्रहण कर लेगी और एईएसएल के ऊपर उसका एकमात्र नियंत्रण हो जाएगा।


बायजू भारत में निगमित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। बायजू प्रत्यक्ष रूप से तथा अपनी सहायक कंपनियों के जरिये ॅनलाइन शैक्षणिक सेवाएं उपलब्ध कराती हैं। यह प्राइमरी एवं सेकेंडरी स्कूल के विषयों के लिए एक टेक्नालॉजी आधारित शिक्षा मंचइंजीनियरिंगमेडिकल आदि की प्रवेश परीक्षाओं के लिए ओवरसीज तथा देश में टेस्ट प्रीपरेटरी कोचिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है।

एईएसएल भारत में निगमित एक गैर सूचीबद्ध कंपनी है। एईएसएल (प्रत्यक्ष रूप से या अपनी सहायक कंपनी आकाश एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड के जरिये या अपनी फ्रेंचाइजी के जरिये)  के-12 छात्रों के लिए पाठ्यक्रम आधारित कोचिंग और इंजीनियरिंगमेडिकलओलंपियाडराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टेस्ट प्रीपरेटरी सेवाएं उपलब्ध कराती है।