Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अपने माता-पिता, जान-पहचान, अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों को साइबर अपराध के जाल में फंसने से बचाने स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के संबंध में दी गई जानकारी

  दुर्ग । असल बात न्यूज।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे...

Also Read

 

दुर्ग । असल बात न्यूज।

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव मार्गदर्शन एवं निर्देशन में धमधा, दुर्ग व पाटन ब्लॉक के शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। ऑनलाइन आयोजित  इस शिविर में श्रीमती मधु तिवारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग,  राजेश कुमार वर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन होने वाले साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 न्यायाधीश गणों ने इस दौरान बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के साथ साइबर अपराध की घटनाएं ज्यादा होती हैं, क्योंकि उनमें जानकारी का अभाव रहता है। स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देने की आवश्यकता है इसलिए है कि वह अपने माता-पिता, जान-पहचान और आस-पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों को साइबर अपराध के जाल में फंसने से बचा सके।  साइबर अपराध, जिसे ‘‘इलेक्ट्रॉनिक अपराध’’ के रूप में भी जाना जाता है, यह ऐसा अपराध है जिसमें किसी भी अपराध को करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क, या डिवाइस का उपयोग या एक वस्तु या उपकरण के रूप में किया जाता है। डिजिटल लेनदेन के बढ़ते दौर में अकाउंट से धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है जहां गैरकानूनी ढंग से बैंक अकाउंट से अनाधिकृत लेन देन होते हैं। इसे ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल फ्रॉड या साइबर फ्रॉड की परिभाषा दी गई है। हैकर आपके अकाउंट की डिटेल हासिल करके उसे पैसे निकाल लेते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि अगर कोई भी अनाधिकृत लेन-देन होता है तो उसके बाद भी आपका पूरा पैसा वापस मिल सकता है, इसके लिए सतर्कता जरूरी है। रिजर्व बैंक भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत देकर आप नुकसान से बच सकते है

*साइबर धोखाधड़ी से बचाव के निर्देश*-आवांछित काॅलर्स/ईमेल को सदा संदेह से देखें । बैंक अधिकारी या ग्राहक सेवा के कार्यकारी होने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी क्रेडिट/डेबिट कार्ड का विवरण का साझा न करें। काॅलर द्वारा भेजे गए ऑनलाइन फॅार्म में कभी भी कार्ड विवरण दर्ज न करें। आपकी जानकारी चोरी हो जाएगी। भुगतान प्राप्त करने के लिए भेजे गए क्यूआर  कोड को स्कैन करते समय सतर्क रहें । आप अपने खाते से पैसे खो सकते हैं। वेब सर्च में दिखने वाले फर्जी ग्राहक सेवा नंबर से सावधान रहें । सभी ऑनलाइन खातों के लिए दो-कारक प्रमाणीकरण (पासवर्ड और ओटीपी) का उपयोग करें। अपने एटीएम कार्ड का पिन एटीएम कार्ड का नंबर संख्या अज्ञात को न दिखाएं ना ही बताएं। फोन काॅल जिसमे आपकी बैंक संबंधी जानकारी मांगी जा रही हो उसे जानकारी साझा करने से बचें। कभी भी अपने बैंक संबंधी जानकारी फोन पर शेयर करने से बचें अपने फोन पर आए किसी भी ओटीपी को किसी से साझा न करें। ऐसी कोई भी ईनाम या लाटरी का मैसेज जिसका आपने आवेदन नहीं किया उसको ओपन न करें। किसी ईनामी योजना के फोन काल पर कोई जानकारी शेयर न करें।