Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल ने भिलाई की कई समस्याओं की ओर सेल चेयरमैन का दिलाया ध्यान, समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने को कहा

  भिलाई। असल बात न्यूज। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों और भिलाई के लोगों की विभिन्न समस्याओं...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों और भिलाई के लोगों की विभिन्न समस्याओं को एक बार फिर उठाया है। उन्होंने,  सेल की चेयरमेेन डॉक्टर श्रीमती सोमा मंडल के यहां आगमन के दौरान  इन समस्याओं को उनके समक्ष उठाया है तथा इनके निराकरण हेतु शीघ्र ही ठोस  कदम उठाने को कहा है। 


सेल चेयरमेन श्रीमति डॉक्टर सोमा मण्डल ने भिलाई में  वेज रिवीजन से लेकर श्रम कल्याण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।वे इन मुद्दों के प्रति काफी गंभीर भी नजर आई। सांसद विजय बघेल ने इस दौरान outsourcing के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र में किए जा रहे कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता पूर्वक काम देने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि भिलाई दुर्ग में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक है।यह शिक्षित युवा तकनीकी रूप से भी प्रशिक्षित है। इन युवाओं को काम नहीं मिल रहा है लेकिन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों में बाहर से लाकर लोगों से काम लिया जा रहा है। यह स्थानीय शिक्षा के युवाओं के साथ अन्याय करने के जैसा है। उन्होंने भिलाई में लीज के नवीनीकरण की प्रक्रिया में कमियो की ओर भी सेल चेयरमैन का ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने बताया कि भिलाई में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा भिलाई टाउनशिप में व्यापारिक, शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक इत्यादि संस्थाओं को आवंटित स्थल रिलीज का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसमेे भी काफी बढ़ी हुई दर से शुल्क लेने की शिकायतें सामने आ रही है । जबकि इस शुल्क को राज्य शासन के द्वारा निर्धारित राशि के अनुसार  लिया जाना चाहिए। अभी यहां संबंधित पक्षकारों से अधिक राशि लेने से असंतोष  व्याप्त है। सांसद श्री बघेल ने कोरोना संकट के काल में मृत संयंत्र के कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देने में हो रही देरी की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित कराते हुए अनुकंपा नियुक्ति शीघ्रतिशीघ्र देने को कहा है।

सांसद श्री विजय बघेल ने सेल चेयरमैन का भिलाई में पिछले दिनों  प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के मामले की और भी ध्यान दिलाते हुए इस में सहानुभूति पूर्वक विचार के साथ मामले का खात्मा करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आंदोलनरत कर्मचारी और उनके परिजन बेवजह परेशान हैं।इस मामले में जो धाराये लगी हैं उस पर कर्मचारियों के हित में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मामले का जल्द से जल्द खात्मा किया जाना चाहिए।

इन मुद्दों पर सांसद श्री बघेल ने सेल चेयरमैन को एक पत्र भी सौंपा है। इस पत्र में उन्होंने कोरोना संकट के हाहाकार से जूझ रहे भिलाई में संयंत्र के अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर तथा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की भी शीघ्र नियुक्ति करने को भी कहा है। उन्होंने संयंत्र की बंद हो रही यूनिटो की ओर भी सेल चेयरमैन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि ऐसी यूनिटों के  बंद होने के बाद वहां चोरी जैसे अपराध बढ़े हैं।इस समस्या को दूर करने के लिए बंद यूनिट को तुरंत डिस्मेंटल किया जाना चाहिए और कबाड़ के सामानों को बेच देना चाहिए। इससे चोरी की घटनाये रुकेगी।