गिरावट का रुझान जारी है, लगातार 10 दिनों से दैनिक नए मामले 2 लाख से कम भारत के सक्रिय मामले 15 लाख से नीचे आए , आज यह 14...
गिरावट का रुझान जारी है, लगातार 10 दिनों से दैनिक नए मामले 2 लाख से कम
भारत के सक्रिय मामले 15 लाख से नीचे आए, आज यह 14,77,799 हैं·
पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 77,449 घटे·
देश में अब तक 2.69 करोड़ लोग कोविड संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं·
पिछले 24 घंटे में 1,89,232 मरीज स्वस्थ हुए·
लगातार 24 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही
अभी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 6.54% ह दैनिक पॉजिटिविटी रेट और घट कर 5.62 प्रतिशत तक आ गई, लगातार 13 दिनों से 10 प्रतिशत से कम की पॉजिटिविटी रेट का रुझान जारी
नई दिल्ली छत्तीसगढ़।असल बात न्यूज़।
देश में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अभी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु इत्यादि राज्यों में सबसे अधिक है लेकिन अच्छी बात है कि यहां कोरोना के संक्रमण से मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम है। सबसे अधिक है। दूसरी तरफ पंजाब राज्य में मृत्यु दर सबसे अधिक बनी हुई है। एक्टिव केसेस सबसे अधिक कर्नाटक राज्य में हैं ।राष्ट्रीय रिकवरी दर में निरंतर वृद्धि बरकरार है और यह, यह 93.67 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
कर्नाटक और तमिलनाडु अभी ऐसे प्रदेश हो गए हैं जहां कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 2 लाख से अधिक है। जबकि महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अब 2 लाख से नीचे आ गई है। लेकिन यहां 99 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।भारत में कल 1.14 लाख दैनिक नए मामले दर्ज कराये जो 60 दिनों में सबसे कम हैं।भारत के सक्रिय मामले अब 15 लाख से कम हो गए हैं। आज यह 14,77,799 है। सक्रिय मामले लगातार 6 दिनों से 20 लाख से कम हैं। पिछले 24 घंटों में 77,449 की शुद्ध गिरावट देखी गई है और सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 5.13 प्रतिशत हैं।
इधर छत्तीसगढ़ राज्य में तेजी से सुधर रहे हैं कोरोना के हालात, लंबे समय बाद यहां पाजिटिव मामले हजार से नीचे दर्ज किये गए हैं।राज्य में पाजिटिविटी दर मात्र 2.66 प्रतिशत रह गई, 06 जून को सिर्फ 25 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना-संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है। लंबे समय बाद आज 06 जून 2021 को पाजिटिव प्रकरणों की संख्या 1000 से कम दर्ज की गई। राज्य में पाजिटिविटी दर भी मात्र 2.66 प्रतिशत रह गई है। आज राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी केवल 25 रही।