भिलाई। असल बात न्यूज़। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा यूजीसी नेट प्रणाली ...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा यूजीसी नेट प्रणाली के अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय की नेट मॉडल परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 14 महाविद्यालय के शोध छात्र सम्मिलित हुए ।
आयोजित परीक्षा के उपरांत सवालों के हल लाइव क्लास के माध्यम से विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा परीक्षार्थियों को बताए गए । उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. सुशील तिवारी, अपर संचालक, उच्च शिक्षा ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने महाविद्यालय में निशुल्क नेट कोचिंग प्रारंभ करने हेतु उच्च स्तरीय प्रयास करने का छात्रों को आश्वासन दिया ।
इस कार्यक्रम में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, रायपुर, डोंगरगढ़ और चिरमिरी के छात्र उपस्थित रहे । अंत में प्रो. सुशीला शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया ।