रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर। असल बात न्यूज़। राज्य कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज पिछले 24 घंटों के दौरान कोर...
रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर। असल बात न्यूज़।
राज्य कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15 हजार 274 नए संक्रमित मिले हैं और कोरोना की चपेट में आकार 266 लोगों की जान चली गई है। दूसरी लहर में पिछले 2 महीने के दौरान राज्य में कोरोना से इतनी अधिक मौत पहली बार हुई है। ऐसे हालात से कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है और लोगों में दहशत भी बढ़ता जा रहा है। रायपुर जिले में 63 और दुर्ग जिले में 33 लोगों की मौत हो जाने की खबर आ रही है। राज्य में अभी बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, इत्यादि जिले में कोरोना के संक्रमण का फैलाव बहुत तेज गति से हो रहा है और यहां के हालात काफी चिंताजनक होते जा रहे हैं।
अभी जो ताजा आंकड़े आ रहे हो उसमें हम रायपुर जिले और दुर्ग जिले की स्थिति को देखकर जरूर कुछ संतोष कर सकते हैं।5 दिन पहले की तुलना में यहां कोरोना के संक्रमण का फैलाव अपेक्षाकृत कुछ कम हुआ है। लेकिन इन दोनों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान आज जिस तरह से मौतें हुई हैं उससे लोगों का दिल दहल गया है। मौतों की ये संख्या काफी चिंता पैदा कर देने वाली है। पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण से आज 266 लोगों की जान चली गई है। संक्रमण के फैलाव की बात करें तो दुर्ग और रायपुर जिले में इसका रुख अभी भी निरंतर गिरावट और बना हुआ है। यह एक अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिर्फ राजधानी रायपुर में ही कोरोना से अब तक कुल 2544 मौत हो गई है। इस आंकड़े में पहली लहर और दूसरी लहर दोनों के दौरान हुई मौतों की संख्या शामिल है।
छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलों में पिछले 25 दिनों से अधिक समय से लॉकडाउन लागू है और आगामी छह मई को इसकी अवधि पूरी होने जा रही है। इसके पहले यह तय करना है कि इस lockdown की अवधि को आगे बढ़ाया जाए अथवा उसे खत्म किया जाए। लगातार लंबे लाक डाउन के चलते आम लोग त्रस्त हो गए हैं लेकिन जिंदगी की सुरक्षा के लिए अत्यावश्यक कार्यों के बिना कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है। इस स्थिति के बावजूद राज्य में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के मामले में स्थिति बेकाबू ही नजर आ रही है।
राज्य के कई जिले ऐसे बन गए हैं जहां कोरोना के संक्रमण से मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजनांदगांव जिले और बालोद जिले में आज 11-11 लोगों की मौत हो गई। राज्य के औद्योगिक जिलों के रूप में विकसित हो रहे बिलासपुर, रायगढ़ जांजगीर-चांपा, और कोरबा में भी मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन जिलों में कोरोना के संक्रमण से क्रमशः 15, 20,11 और 19 लोगों की जान चली गई है। धमतरी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के संक्रमण का फैलाव अभी आदिवासी बहुल इलाके कांकेर जिले और जसपुर जिले में भी बढ़ता जा रहा है।