भिलाई। असल बात न्यूज। इंदिरा गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महविद्यालय, में विज्ञान संकाय के द्वारा पांच दिवसीय व्याख्यान माला क...
भिलाई। असल बात न्यूज।
इंदिरा गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महविद्यालय, में विज्ञान संकाय के द्वारा पांच दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया |
व्याख्यान माला में शासकीय महविद्यालय जामुल में पदस्थ सहायक प्राध्यापक – भौतिकशास्त्र डॉ. श्रीमती कुसमांजली देशमुख, भिलाई 3 महविद्यालय के प्राध्यापक मनीष कालरा तथा शासकीय वि.या.ता. स्वशासी स्नातकोत्तर महविद्यालय, दुर्ग की प्राध्यापक डॉ. श्रीमती शितेश्वरी ने प्रकाश कि तरंग गति को समझाते हुए प्रकाश के मुड़ने की घटना को विस्तार से समझाया तथा इस घटना से प्रकृति में होने वाली विभिन्न घटनाये जैसे इन्द्रधनुष का बनना, सूरज का निकलना व डूबना आदि प्रकाश तरंग है या कण, इन सभी घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया |
ग्रहों उपग्रहों कि गति के सम्बन्ध में शासकीय महविद्यालय, दुर्ग कि भौतिक विभाग कि विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा बोस एवं डॉ. अभिषेक ने अपने व्याख्यान के माध्यम से पृथ्वी, सूर्य, चन्द्रमा कि गति तथा ऋतुओं में होने वाले परिवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा की |
डॉ. अभिषेक ने छात्र – छात्राओं को भौतकशास्त्र विषय पर खुली चर्चा के लिए आमंत्रित किया | छात्र छात्राओं को डॉ. अभिषेक ने लेजर एक्सरे, होलोग्राफी, फोटोग्राफी के बारे में भी जानकरी प्रदान की |
कार्यक्रम का उद्घाटन महविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम ने किया तथा उन्होंने इस व्याख्यान माला की सराहना की | कार्यक्रम का संचालन भौतिकशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती स्मृति अग्रवाल ने किया | इस व्याख्यान माला में विज्ञान संकाय के गणित एवं रसायनशास्त्र विभाग का योगदान रहा | छात्र छात्राओं में श्री लीलाधर साहू, कुमारी ख़ुशी पाण्डेय, बी.पावनी, सकीना, संदीप, चिंटू, कमल, आदि का बहुत योगदान रहा |