कोविड-19 के नियंत्रण हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करायें पुलिस अधीक्षक- श्री अवस्थी रायपुर । असल बात न्यूज़। राज्य के पुल...
कोविड-19 के नियंत्रण हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करायें पुलिस अधीक्षक- श्री अवस्थी
रायपुर । असल बात न्यूज़।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को कोरोना के बचाव तथा नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाइन का पूरी तत्परता, सजगता के साथ अनिवार्य रूप से पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस संबंध में की गई कार्रवाई से पुलिस महानरीक्षक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने को भी कहा है।
, भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण हेतु समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करने, नाईट कर्फ्यू आदि से संबंधित अनेक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त के संबंध में पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने निर्देश दिये हैं कि समस्त पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा तत्संबंध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए की गयी कार्रवाई के संबंध में डॉ. आनंद छाबड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, गुप्तवार्ता, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर को अवगत करायें।

"
"
" alt="" />
" alt="" />


