युवाओं के रोजगार पर राज्यपाल ने दिया जोर

            रायपुर,।असल बात न्यूज।

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने जगदलपुर प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध होइसके लिए उन्हें शासन के योजनाओं की जानकारी दें और उनसे उन्हें जोड़ें। यदि  कोई ग्रामीण आपके पास अपनी समस्या लेकर आए तो उनकी बातों को संवेदनशीलता से सुने और उनकी समस्या का समाधान करें। सुश्री उइके ने कहा कि बस्तर क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों के बीच सभी अधिकारियों को जनकल्याण की योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने की कोशिश करना चाहिए।

            राज्यपाल ने बोधघाट परियोजनानगरनार इस्पात संयंत्र सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बोधघाट परियोजना के माध्यम से स्थानीय लोगों को होने वाले लाभ की जानकारी देकर उन्हें विश्वास में लेकर कार्य करने की आवश्यकता उन्होंने बताई।  इस दौरान बस्तर जिले में शिक्षास्वास्थ्यपोषणरोजगार आदि क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।  इस अवसर पर कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्रपुलिस महानिरीक्षक श्री पी सुंदरराजमुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिदकलेक्टर श्री रजत बंसलपुलिस अधीक्षक श्री दीपक झावन मंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावीजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।