Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्रीमद भागवत महापुराण के मंच पर 4 लोगों ने की दे ह दान की घोषणा

  पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़। जामगांव आर में चल रहे श्रीमद भागवत महापुराण में कथावाचक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा जी की कथा से प्रभावित हो कर द...

Also Read

 पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़।

जामगांव आर में चल रहे श्रीमद भागवत महापुराण में कथावाचक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा जी की कथा से प्रभावित हो कर दो दिन पूर्व चार लोगों द्वारा कि गई देहदान की घोषणा  से प्रेरित होकर दो ग्रामीणों योग गुरु श्रीमती प्रियंका चंद्राकर व् श्रीमती पुन्नी चंद्राकर ने  अपने देहदान की घोषणा की है। देहदान करने वालों ने इसकी  वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया व् पूर्वी आढ़तिया को सौंप दी है।

,श्रीमती प्रियंका चंद्राकर ने बताया वह योग शिक्षक हैं व उनके पति भी हरिद्वार में योग की शिक्षा देते हैं एवं धमतरी निवासी श्री मन्नू लाल चंद्राकर की बहन श्रीमती पुन्नी चंद्राकर ने नवदृष्टि की मुहीम व कथावाचक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा जी की कथा से प्रभावित हो कर अपने देहदान का निर्णय लिया।

मंच से पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा  पिछले एक सप्ताह से  आध्यात्मिक प्रवचन  के माध्यम से लगातार लोगों को देहदान व नेत्रदान हेतु जागरूक कर रहे हैं जिसका परिणाम है की ग्रामीण लोग लगातार इस ओर अपने व परिजनों से चर्चा कर निर्णय ले रहे हैं

श्रीमद भागवत महापुराण के मंच से आढ़तिया दम्पति राज आढ़तिया व पूर्वी आढ़तिया का सम्मान शाल श्रीफल व साड़ी भेंट कर किया गया

 नारायण चंद्राकर व जिला चिकित्सालय  ब्लड बैंक कर्मचारी नेमा चंद्राकर ने सभी ग्रामवासियों को देहदान हेतु प्रेरित किया,सभी देहदानियों को पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा जी के हाथों से प्रशस्ति पात्र सौंपे गए,

पूर्वी आढ़तिया ने कहा श्रीमद भागवत महापुराण व इतने ग्रामीणों के बीच यह मेरे जीवन का पहला अनुभव रहा व यह जीवन भर यादगार रहेगा,राज आढ़तिया ने बड़े मंच से लोगों को देहदान रक्तदान व नेत्रदान हेतु प्रेरित करने  कथावाचक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा जी का नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से आभार वयक्त किया

नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी,प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने सभी देहदानियों को शुभकामनाएं दी।