लोग, स्वस्फूर्त होकर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर में अधिक रहना पसंद कर रहे हैं। सबको समझ में आ रहा है बाहर, खतरा बढ़ गया है। ...
लोग, स्वस्फूर्त होकर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर में अधिक रहना पसंद कर रहे हैं। सबको समझ में आ रहा है बाहर, खतरा बढ़ गया है। एक दूसरे के बीच दूरियां रहेंगी तभी कोरोना के संक्रमण के फैलाव की चैन टूट सकेगी। आम लोगों की ऐसी मनास्थिति का राजधानी रायपुर में lockdown के पहले दिन व्यापक असर दिखा।राजधानी की ज्यादातर सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। सड़के, सूनी नजर आई। जिन चौक चौराहो, पर आम दिनों में हर घंटे जाम लगा रहता है वे भी पूरी तरह खाली दिखे।
रायपुर। असल बात न्यूज़।
: लॉकडाउन के 1 दिन पहले से जगह जगह मुख्य चौक चौराहा पर बैरिकेटिंग कर ली गई थी ।पुलिस बल्कि ड्यूटी लगा दी गई थी जिससे इस लॉक डाउन की सख्ती का एहसास होने लगा था।, वहीं गली-मोहल्लों में पुलिस के पेट्रालिंग वाहन लगातार गश्त कर रहे हैं। हम लोगों को सुबह दूध आदि लेने के लिए निकलते जरूर देखा गया। इसकेे बाद सुबह 8 बजे से शहर की सड़कें वीरान हो गई। किराना सहित हरी सब्जियों की दुकानों को भी न खोलने की सख्त हिदायत का असर दिखा और शहर के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख चौराहों पर जहां सामान्य दिनों में लोगों की चहल-पहल बनी रहती थी, आज लॉकडाउन के पहले दिन पूरी तरह से वीरान रहे। पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी ठोस कारण के यदि कोई भी सड़कों पर नजर आया तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। इसका भी व्यापक असर नजर आया। लोगो ने अपने-अपने घरों में ही रहना ठीक समझा।
जिले में लॉकडाउन के पहले दिन, सुबह दूध आदि लेने निकले लोग नजर आए। सुबह 8 बजे से शहर की सड़कें और इधर आ वीरान हो गई। किराना सहित हरी सब्जियों की दुकानों को भी न खोलने की सख्त हिदायत का असर दिखा और शहर के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख चौराहों पर जहां सामान्य दिनों में लोगों की चहल-पहल बनी रहती थी, वहां पूरी तरह से वीरानी छाई रही। पुलिस प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी ठोस कारण के यदि कोई भी सड़कों पर नजर आया तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उसका भी बड़ा असर नजर आया और लोगों ने अपने-अपने घरों में ही रहना ठीक समझा। राजधानी रायपुर में लॉकफाउन का आज पहला दिन है। लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर लगभग सारी चीजें पूरी तरह बंद है।
सड़कें पूरी तरह से सुनी दिख रही है। जय स्तंभ चौक, स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, सदर बाजार इलाके में जहां सड़कों पर रह रहकर जाम लगता था आज पूरी सड़कें सूनी हुई है। विधान सभा मार्ग पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से लॉकडाउन को सफल बनाने सहयोग करने की अपील की है और आज के दिन जो कि लाकडाउन का पहला दिन है को आम जनता का पूरी तरह से सहयोग मिलता नजर आया है। शासकीय कार्यालय भी बंद है। शासकीय कामकाज को घरों से निपटाने को कहा गया है।
शहर मैं अत्यावश्यक सेवाएं पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स, अस्पताल, निजी क्लीनिक आदि खुले, लेकिन लोगों की भीड़ नजर नहीं आई। 1 दिन पहले प्रशासनिक आदेश में संशोधन के चलते शहर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पहले जारी आदेश में मीडियाकर्मियों को भी वर्क फ्राम होम कर दिया गया था, मीडिया के कड़ी नाराजगी जताने के बाद इस आदेश को बदला गया और मीडियाकर्मियों-प्रेस को इस लॉकडाउन में रियायत दी गई।











"
"
" alt="" />
" alt="" />


