गुड़से पीडीएस दुकान के चावल मामले पर हुई त्वरित कार्यवाही : ट्रांसपोर्टर के खिलाफ तत्काल हुई एफआईआर : खाद्य विभाग की भी होगी विभागीय जांच ...
गुड़से पीडीएस दुकान के चावल मामले पर हुई त्वरित कार्यवाही : ट्रांसपोर्टर के खिलाफ तत्काल हुई एफआईआर : खाद्य विभाग की भी होगी विभागीय जांच
दन्तेवाड़ा, । असल बात न्यूज़।
जिला प्रशासन ने की त्वरित कार्यवाही। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने दिए विभागीय जांच के निर्देश। गौरतलब है कि वेयर हाउस दंतेवाड़ा से शासकीय उचित मूल्य की दुकान गुड़से के लिये 200 क्विंटल चावल गाड़ी लोड होकर शाम को निकला था। परंतु चावल संबंधित ग्राम गुड़से पीडीएस दुकान में नहीं पहुंचा। जिसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एसडीएम लिंगराज सिदार की टीम जांच में जुट गए। जांच के दौरान चावल से लदे संबंधित ट्रक को बैंक चौक दंतेवाड़ा में खाली पाया गया।
कलेक्टर श्री सोनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम को निर्देश दिया कि ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया जाए और साथ ही खाद्य विभाग की भी विभागीय जांच के निर्देश दिये हैं। वेयर हाउस से चावल लोड किये गये चारों ट्रकांे को थाने लाया गया। जिसमें से तीन ट्रक में पीडीएस का चावल भरा हुआ था। और एक ट्रक जो वेयरहाउस से लोड होकर गुड़से के लिए निकला था वह खाली पाया गया। निर्देशानुसार एसडीएम श्री सिदार ने अपनी एक टीम तहसीलदार कटेकल्याण के नेतृत्व में ग्राम गुड़से भेजी। जांच टीम को ग्राम पंचायत गुडसे में माल पहुंचा कि नहीं पता लगाने को कहा गया। तहसीलदार कटेकल्याण की जांच टीम गुड़से ग्राम पहुंचकर आवश्यक जांच के लिये लेम्पस मैनेजर को फोन लगाया। परंतु नेटवर्क नहीं होने के कारण फोन नहीं लगा। जिसके तहसीलदार कटेकल्याण की जांच टीम द्वारा गांव वालों का पंचनामा लिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद भूतपूर्व सरपंच का बयान भी लिया गया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो दिनों में कोई ट्रक गुड़से ग्राम में चावल उतारने नहीं पहुँचा हैं। वहीं दूसरी जांच टीम द्वारा सभी ट्रक ड्राइवरों का बयान लिया गया। इस टीम में फूड इंस्पेक्टर, पटवारी, थाना प्रभारी व तहसीलदार दंतेवाड़ा सम्मिलित थे। ड्राइवरों के बयान के पश्चात जांच पूरी होने तक वेयर हाउस से चावल लोड किये गये चारों ट्रकों को थाना प्रभारी दंतेवाड़ा के सुपुर्द किया गया।
इस सम्बंध में एसडीएम श्री सिदार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वेयरहाउस से चावल से भरी लोड गाड़ी गुडसे के लिए निकली थी परंतु वहां नहीं पहुंची। जिसके पश्चात हमने कलेक्टर श्री सोनी के निर्देशानुसार जांच टीम बना कर जांच उपरांत चारों गाड़ी को अपनी कस्टडी में ले लिया है। साथ ही ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दिया गया है। जांच पूर्ण होने के उपरांत इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि खाद्य विभाग की विभागीय जांच के भी निर्देश दिये गए हैं।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


