Asal baat News.Durg दुर्ग-हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि शिक्षा सत्र 2019-20 की जिन कक्षाओं की परीक्षा...
Asal baat News.Durg
दुर्ग-हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने
एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि शिक्षा सत्र 2019-20 की जिन कक्षाओं की परीक्षा कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित की गयी थी उनमें से स्नातक प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के स्वाध्यायी/भूतपूर्व/पूरक तथा स्नातक अंतिम कक्षा के समस्त नियमित/स्वाध्यायी/भूतपूर्व/पूरक तथा स्नातकोत्तर पूर्व/अंतिम कक्षा के स्वाध्यायी एवं डिप्लोमा पाठयक्रमो की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 14.09.2020 से संभावित है।जिन स्थगित कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है उनके संबघ में विश्व विद्यालय द्वारा आवश्यक निर्देश- विस्तृत विवरण एवं समय सारिणी शीघ्र जारी की जायेगी।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


