वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से, आम लोग, तरह तरह की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में वे इलाज के नाम पर लूटे, जाएंगे...
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से, आम लोग, तरह तरह की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में वे इलाज के नाम पर लूटे, जाएंगे तो इससे दुखद स्थिति कुछ नहीं होगी । इन्हीं दिक्कतों को समझते हुए राज्य शासन ने आरटीपीसीआर, एंटीजन रैपिड टेस्ट के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है।
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
राज्य शासन द्वारा जिले में स्थित निजाएंगेआरटीपीसीआरजी अस्पतालों एवं पैथोलॉजी केंद्रों में कोविड- 19 की जांच हेतु आरटीपीसीआर एवं एंटीजन रैपिड टेस्ट के लिए शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट (लैब जो प्रदेश में स्थित हो) वहाॅ यदि कोविड-19 टेस्ट का सैंपल कलेक्शन पैथोलॉजी सेंटर में किया जाता है तो जांच शुल्क सोलह सौ रूपये प्रति मरीज लिया जाएगा, यदि सैंपल कलेक्शन मरीज के घर जा कर लिया जाता है तो जांच शुल्क अठारह सौ रूपये प्रति मरीज लिया जाएगा और यदि आरटीपीसीआर टेस्ट (लैब जो प्रदेश के बाहर स्थित हो), वहाॅ यदि कोविड-19 टेस्ट का सैंपल कलेक्शन पैथोलॉजी सेंटर में किया जाता है तो जांच शुल्क दो हजार रूपये प्रति मरीज लिया जाएगा, यदि सैंपल कलेक्शन मरीज के घर जा कर लिया जाता है तो जांच शुल्क बाईस सौ रूपये प्रति मरीज लिया जायेगा। । एंटीजन रैपिड टेस्ट नौ सौ रूपये प्रति मरीज लिया जाएगा। उक्त सभी निर्धारित शुल्क में सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं कज्युमेबल, पीपीई कीट इत्यादि का शुल्क भी सम्मिलित है।

"
"
" alt="" />
" alt="" />


